Thursday, June 25, 2020

सोनू निगम के आरोपों पर दिव्या कुमार का पलटवार, बोलीं- भूल गए क्या 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने एकबार फिर अपने पति के बचाव में उतरते हुए सोनू निगम पर पलटवार किया है। सोनू ने भूषण को म्यूजिक माफिया बताते हुए उन पर तमाम तरह के आरोप लगाए थे, जिसका जवाब दिव्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सिलसिलेवार तरीके से दिया। हालांकि ट्रोलिंग के डर से उन्होंने अपने अकाउंट का कमेंटसेक्शन लॉक कर दिया है।

दिव्या ने वीडियो में कहा कि 'कुछ दिनों से सोनू निगम जी कैम्पैन चला रहे हैं टीसीरीज और भूषण कुमार जी के प्रति। मैं कहना चाहती हूं कि टी-सीरीज ने आजतक हजारों कलाकारों को ब्रेक दिया है, जो कि बाहरी हैं, इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं। मैंने खुद अपनी फिल्म यारियां में 10 न्यूकमर्स को मौका दिया था, जिनमें से चार लोग रकुलप्रीत, नेहा कक्कड़, हिमांश कोहली और कंपोजर आर बड़े हो चुके हैं। सोनू जी आप तो लीजेंड सिंगर हैं, आजतक आपने कितने टैलेंटेड लोगों को चांस दिया है।'

आपने कितने लोगों को चांस दिया?

दिव्या ने आगे हमला बोलते हुए आगे कहा, 'सोनू जी सोशल मीडिया पर कैमरे के पीछे छुपकर बोलना बहुत आसान है, पर आपने खुद ग्राउंड लेवल पर कितने टैलेंट को आगे बढ़ाया। आज आप हम पर ब्लेम कर रहे हैं कि हम लोगों को चांस नहीं देते हैं, जबकि टी-सीरीज में काम करने वाले 97% बाहरी हैं, वे स्टार किड्स नहीं है। हम हमेशा नए लोगों को चांस देते हैं।'

आप 5 रुपए में रामलीला में गाना गाते थे

'आपने कहा कि भूषण जी आपके पास आते थे और लोगों से मिलवाने के लिए कहते थे। तो मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि सोनू निगम जी खुद 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे। वहां से गुलशन कुमार जी ने आपकी प्रतिभा को पहचानकर आपको मुंबई बुलाया और कहा कि बेटा मैं आपको बहुत बड़ा कलाकार बनाऊंगा। उन्होंने आपको इतने मौके देकर इतने मुकाम पर पहुंचाया लेकिन आपने क्या किया।'

दिव्या ने अपने कुक से भी मिलवाया

वीडियो में दिव्या अपने घर के कुक शेरा से भी मिलवाती हैं और उनसे भी सोनू निगम के बारे में पूछती हैं। जो बताते हैं कि गुलशन जी उन्हें दिल्ली से मुंबई लाए थे। शुरुआत में सोनू के पास स्कूटी थी और वे काम मांगने के लिए घंटों ऑफिस में बैठा करते थे। साहब ने उन्हें बहुत काम दिया कई फिल्में और एलबम करवाए और वे आज जो कुछ भी हैं गुलशन जी की वजह से हैं।

गुलशन जी की मौत के बाद आपने पाला बदल लिया

आगे दिव्या ने कहा, 'गुलशन जी की हत्या के बाद सोनू जी आपको लगा कि अब तो टी-सीरीज का कोई भविष्य नहीं है, भूषण जी सिर्फ 18 साल के हैं और किसी को भी जानते भी नहीं हैं, वो तो खुद आपके पास आकर लोगों से मिलवाने के लिए कहते थे। ऐसे में आपने अपने आपको सेफगार्ड करते हुए दूसरी कंपनी के पास जाकर काम शुरू कर दिया। तब भूषण आपको अपना समझकर आपके पास मदद मांगने आए थे और आज आप अहसान जता रहे हैं।

अबू सलेम से आपके क्या रिश्ते थे?

दिव्या बोलीं, 'सोनू जी आपने कहा कि भूषण आपके पास आकर अबू सलेम से बचाने के लिए कहते थे। तो ये बताइए कि वो आपके पास ही क्यों आते थे, क्या आपके रिश्ते अबू सलेम से थे। बिल्कुल थे, तभी तो वो आपके पास मदद मांगने आए थे। ये बात आपने खुद बोली है। इस बात की जांच होनी चाहिए।'

मीटू मामले में पति का बचाव किया

दिव्या ने आगे कहा कि 'सोनू जी ने बोला है कि भूषण कुमार जी पर एक लड़की ने मीटू के आरोप लगाए थे, बाद में वो वापस ले लिए गए। लेकिन माफिया ने ये बात दबा दी। मीटू एक बहुत अच्छा मूवमेंट था, जो बुरे लोगों के सफाए के लिए शुरू कियागयाथा। लेकिन कई लोगों ने पैसे एंठने और ब्लैकमेलिंग के लिए इसका गलत फायदा उठाया।'

'उस वक्त हमने सिर्फ पुलिस की मदद ली और साफ हो गया कि ये ब्लैकमेलिंग का मामला है।लेकिन हमने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया क्योंकि हम किसी लड़की की इज्जत को उछालना नहीं चाहते थे। लेकिन आप जैसे लोग आज इसी बात का फायदा उठाने रहे हैं।'

बोलीं- मैं लगा दूं आप आरोप?

सोनू जी अगर मैं आप पर मीटू का आरोप लगा दूं तो क्या आप मीटू रेपिस्ट हो जाएंगे। इसलिए सोच समझकर वीडियो बनाया करें। अगली बार से बिना सबूत के आरोप ना लगाएं। आपका वीडियो देखने के बाद नए नए लोग ब्लैकमेलिंग पर उतर आए हैं।

मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं

आपका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेरे हसबैंड को मौत की धमकियां, मुझे रेप की धमकियां और मेरे बच्चे को भी धमकियां मिल रही हैं। क्यों सहूं मैं ये सब। अभी भी आपका अभियान जारी है, आप अब भी सिंगर्स को इकट्ठा करके टी-सीरीज के खिलाफ भड़का रहे हैं।

आपकी बीवी ने बताया था आप कैसे हैं

दिव्या ने आगे कहा, 'सोनू जी आप किस टाइप के हैं ये तो आपकी बीवी ने साफ कर दिया था। याद कीजिए उन आरोपों को जो आपकी बीवी ने सार्वजनिक रूप से लगाए थे, फिर आप दूसरों पर इल्जाम लगाना।'

रूक जाइए वर्ना रणभूमि सबके लिए खुली हुई है

दिव्या बोलीं, 'मैं बिल्कुल भी इस वीडियो को बनाने के हक में नहीं थी, मैं बड़ी कश्मकश में थी, फिर मुझे भगवतगीता से मुझे मेरा जवाब मिला। भगवान कृष्ण ने अर्जुन को समझाया था कि अगर तुम युद्ध नहीं लड़ेंगे तो तुम्हारा अपयश होगा, और पूरी दुनिया में इसी की चर्चा होगी। इसलिए मैं ये कहना चाहती हूं कि आप सिंगर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स को भड़काना बंद कीजिए, नहीं तो रणभूमि सबके लिए खुली हुई है। कोई भी पब्लिसिटी के लिए यहां आ सकता है।'

सोनू ने उड़ाया दिव्या के वीडियो का मजाक

दिव्या का वीडियो देखने के बाद सोनू निगम ने भी इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर करते हुए उनका मजाक उड़ाया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'प्रेजेन्टिंग दिव्यययययययया खोसलललललला कुमारररररररर मुझे लगता है कि वो अपना कमेंट बॉक्स ओपन करना भूल गई हैं। चलो इसमें उनकी मदद करते हैं।'

दिव्या के इसी वीडियो को सोनू ने अपनी इंस्टा वॉल पर शेयर कर उनका मजाक उड़ाया।

क्या है पूरा मामला

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला गरमाया तो सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसकी मौजूदगी की बात कही थी। इसके बाद सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनू ने भूषण कुमार का नाम लिया और उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी। निगम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- लातों के माफिया बातों से नहीं मानते।

सोनू ने लगाए थे भूषण पर आरोप

इससे पहले 22 जून को एक वीडियो जारी करते हुएसोनू निगम ने कहा था, 'भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा, पहले लेना नहीं चाहता था और अब तू 'तू' के ही लायक है। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है। तू भूल गया वो वक्त जब तू मेरे घर पर आकर कहता था 'भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है ना? अबू सलेम से बचा लो, भाई अबू सलेम गाली दे रहा है। याद है ना ये सब चीजें या नहीं? मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना।'

##

दिव्या ने सोनू को कहा था अहसानफरामोश

सोनू का वीडियो सामने आने के बाद दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज लिखकर सोनू को अहसान फरामोश बताया था। दिव्या ने लिखा था, 'आज सबकुछ इस बारे में है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है। यहां तक कि मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं। सोनू निगम उस तरह के इंसान है, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है। भगवान दुनिया को बचाए।'

आगे उन्होंने लिखा, 'सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुन्नस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। मैंने खुद आपके पिताजी के इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्र गुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसान फरामोश होते हैं।' अंत में दिव्या ने'#अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' लिखाथा।

दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह पोस्ट भी साझा की थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनू निगम के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देते हुए दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि गुलशन जी ने आपको बनाया, लेकिन उनकी हत्या के बाद आपने हमारा साथ देने की बजाए दूसरी कंपनी से संबंध बना लिए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewytkZ

No comments:

Post a Comment