सुशांत अपनी दिवंगत मां से बेहद प्यार करते थे, जिसके चलते उन्हें अपने नाम से भी बेहद प्यार था। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे नाम में ही मां का नाम भी छुपा हुआ है। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए किया था, जिसका स्क्रीनशॉट इन दिनों वायरल हो रहा है।
स्क्रीनशॉट के मुताबिक उस फैन ने सुशांत से उनके नाम का मतलब पूछा था, जिसके जवाब में सुशांत कहते हैं, 'इसका मतलब कुछ भी से लेकर सब कुछ हो सकता है। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि मेरे नाम के मध्य भाग यानी हृदय में मेरी मां का नाम यानी ऊषा (s'USHA'nt) भी आता है। कितनी अद्भुत बात है ना।'
आखिरी इंस्टा पोस्ट में मां को किया था याद
सुशांत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे 11 दिन पहले यानी 3 जून को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने मां और अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और जिंदगी का ठिकाना नहीं, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है। मां।'
मां की मौत को बताया था सबसे दुखद क्षण
सुशांत की मां की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था। उन्होंने कहा था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ag2ois
No comments:
Post a Comment