करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, जिसमें वे अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से दुनियाभर के गरीब बच्चों की भलाई के लिए दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे बचपन की यादें काफी अच्छी हैं लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता।
'मेरी सबसे सुखद यादों में से कुछ मेरे बचपन की हैं, जिसने मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं। लेकिन दुनियाभर के कई बच्चों के साथ ऐसा नहीं है, जिन्हें एक सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल बचपन नहीं मिलता है। कोविड-19 की महामारी इसे और भी बदतर बना रही है।'
खुशहाल बचपने के फोटो शेयर करने के लिए कहा
आगे उन्होंने लिखा, 'यूनिसेफ कमजोर बच्चों को तत्काल और जीवनरक्षक सहायता प्रदान कर रहा है। मैंने उनके काम को देखा है और कीमती जीवन को बचाने के उनके काम में मदद के लिए दान भी दिया है। मुझसे जुड़ें और अपने खुशहाल बचपन से जुड़ी यादों को शेयर कर #ChildhoodChallenge का सपोर्ट करें और उतनी राशि यूनिसेफ इंडिया को दान करें, जिसमें आप पैदा हुए थे। दान करने के लिए बायो में दिए लिंक पर क्लिक करें।'
बता दें कि करीना कपूर को साल 2014 में यूनिसेफ (यूनाइटेज नेशन्स चिल्ड्रेन्स फंड) की सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया गया था। तब से ही वे इस वैश्विक संस्था से जुड़ी हुई हैं।
करिश्मा को दी थी जन्मदिन की बधाई
इससे एक दिन पहले गुरुवार को करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर करीना ने उन्हें विश करने के लिए एक वीडियो शेयर किया था। जिनमें उनके बचपन और कुछ पॉपुलर फिल्मों की झलक दिखी थी। साथ ही दोनों बहनों के बीच की खास बॉन्डिंग भी नजर आई थी। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, 'मेरा अबतक का सबसे ज्यादा शुद्ध और कीमती प्यार। मेरी बहन, मेरी दूसरी मां और मेरी बेस्ट फ्रेंड। अल्टीमेट दीवा लोलो करिश्मा कपूर को हैप्पी बर्थडे। काश हमारी मॉर्निंग फोन चैट हमेशा चलती रहे'।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fZO6Bz
No comments:
Post a Comment