Thursday, June 25, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के बाद 16 साल की टिकटॉकर सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या

सितारों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली। सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन के अनुसार मौत से पहले एक वीडियो एल्बम करने को लेकर सिया से बात हुई थी। उस वक्त वह किसी तरह की मायूसी में नहीं लग रही थी।

विरल ने शेयर की खबर

पैपराजी विरल भयानी ने सिया की मौत की खबर शेयर की है। बात सिया की करें तो आत्महत्या करने से पहले शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।जिसमें वे बोहेमिया के शराबी तेरी ओर गाने पर डांस कर रही थीं। सिया ने यह वीडियो 5 दिन पहले बनाया था। इसके बाद देर रात सिया ने सुसाइड कर लिया।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Sushant Singh Rajput 16-year-old tik tok star Siya Kakkar commits suicide


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YwDu7q

No comments:

Post a Comment