Sunday, June 28, 2020

दोस्त संदीप सिंह बोले- मां के बाद सुशांत के सबसे करीब थीं अंकिता, उसके लिए करियर भी छोड़ने को तैयार थीं

प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने हाल ही में अपने दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ बातें एक इंटरव्यू में शेयर कीं। उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान अंकिता पूरी तरह सुशांत के लिए समर्पित थीं और उनके जीवन में उनकी स्वर्गीय मां की जगह ले चुकी थीं। संदीप ने बताया कि उन्हें सुशांत और रिया चक्रवर्ती की होने वाली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

संदीप ने स्पॉटबॉयई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अंकिता सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थीं। वो उसकी जिंदगी में उसकी मां का स्थान ले चुकी थी। इंडस्ट्री में बीस साल की मेरी यात्रा में मैंने कभी उसके जैसी लड़की नहीं देखी। वो उसका इतना ध्यान रखती थी, जितना कभी किसी ने नहीं रखा। केवल वही थी जो उसे बचा सकती थी।

'हर चीज सुशांत की पसंद से करती थी'

'उसे सुशांत के लिए हर चीज बिल्कुल सही तरीके से करने की आदत थी। वो सुशांत की पसंद के अनुसार ही तैयार होती थी, वो जो खाना बनाती थी वो भी उसकी पसंद का होता था। घर का इंटीरियर भी उसकी पसंद और नापसंद के हिसाब से कराती थी। मैं वास्तव में प्रार्थना करता हूं कि हर किसी को अंकिता जैसी लड़की मिले।'

'सुशांत के लिए करियर छोड़ने को तैयार थी'

'वो बेहद भावुक है और सुशांत के लिए अपने करियर को भी छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो अपने चरम पर था। वो टीवी पर बड़ा नाम थीं और उसे फिल्में भी ऑफर हो रही थीं। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद भी जितनी फिल्म्स सुशांत की रिलीज होती थीं, वो हर शुक्रवार प्रार्थना करती थी कि उसकी फिल्म सफल हो जाए और वो खुश रहे।'

'मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की थी'

संदीप ने कहा,'जिस दिन सुशांत ने वो दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया और जब मैंने उसे देखा तो मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की हुई। उस दिन उसके घर से एंबुलेंस और फिर अस्पताल तक पहुंचने मैं पूरे वक्त अंकिता को फोन लगाता रहा, लेकिन उसने उसने मेरा फोन नहीं उठाया।'

'उसके लिए जो हो सकता है वो करूंगा'

'मुझे पता कि वो किन चीजों से गुजर रही होगी और पोस्टमॉर्टम का काम होने के बाद मैं उसके घर भागा। मैं उसे 10 साल से जानता हूं और मुझे नहीं लगता कि उस दिन उसने मुझे जिस तरह गले लगाया था, वैसे कभी लगाया हो। मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार उसके लिए जो भी हो सकता है वो करूंगा।'

'मुझे रिया के साथ उनकी शादी के बारे में नहीं पता'

सुशांत और रिया की शादी के बारे में पूछे गए सवाल पर संदीप ने कहा, 'मैं तो ऐसी किसी शादी में आमंत्रित नहीं था, इसलिए मुझे सचमुच इस बारे में नहीं पता है। मुझे तो ये पता है कि अंकिता और सुशांत एक वक्त पर शादी करने वाले थे। मेरे लिए वो ही उसकी आखिरी रिलेशनशिप थी और मैं उसी यादों के साथ रहना चाहता हूं।'

##

पिता ने कहा था- शादी की प्लानिंग कर रहा था सुशांत

इससे पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा 2021 में शादी की प्लानिंग कर रहा था। पिता की मानें तो सुशांत के साथ उनकी आखिरी बातचीत इसी बारे में हुई थी। हमने उससे कहा था कि उसे अपनी पसंद की लड़की से शादी करनी चाहिए, क्योंकि उसे अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ बितानी है। 14 जून को सुशांत सिंह ने मुंबई में आत्महत्या की। वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे और संदीप सिंह। (फोटो/वीडियो संदीप की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BPS9S4

No comments:

Post a Comment