सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो रहे हैं, ऐसे में हम चीन का सामान कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पूछा- क्या हम अपने सैनिकों के साथ हाथ मिला सकते हैं?
वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, 'नमस्कार भारतवासियों मैं हूं सोनू निगम। कल मैंने एक बहुत ही गंभीर, बहुत ही हिलाने वाला वीडियो देखा, जिसमें भारतीय सेना का एक वीर जवान जंग पर जा रहा है और वो बता रहा है कि मैं अपनी टीम के साथ में इन रास्तों से गुजरने वाला हूं। आप लोग अपने घर में आराम कीजिए और चैन से रहिए, आप चिंता मत कीजिए। हम आपकी रक्षा करेंगे।'
चीन नहीं समझ रहा प्यार की भाषा
आगे उन्होंने कहा, 'मैं हिल गया इसको देखकर कि सच्चाई क्या है, और कैसे पूरा भारत इस बात से अनभिज्ञ है कि ये फौजी किन विषमताओं से गुजकर हमारी रक्षा करते हैं। आज दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि चीन समझदारी की या प्यार की भाषा नहीं समझ पा रहा और वो हमारे देशवासियों को, हमारे फौजियों को चैलेंज कर रहा है, चुनौती दे रहा है।'
चाइनीज सामान का बहिष्कार करें
सोनू बोले- 'मेरा सिर्फ अपने आप से भी एक वायदा रहेगा और मैं आप लोगों से भी दरख्वास्त करना चाहता हूं कि अगर आपसे हो सके, जो कि होना ही चाहिए तो चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया जाना बहुत आवश्यक है। इतना तो हम कर सकते हैं हमारे फौजियों के लिए, इतना तो हम कर सकते हैं हमारे देश के लिए।'
हम ठान लें तो ये मुमकिन हो जाएगा
सोनू ने आगे कहा, 'लोग सीमा पर जाकर अपना खून बहा रहे हैं, अपनी जान दे रहे हैं, और हम सिर्फ इतना नहीं कर सकते कि हम चाइनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर दें। मैं जानता हूं कि ऐसी कई चीजें होंगी जिन्हें आपको त्यागने में बड़ी मुश्किल होंगी। लेकिन अगर हम ये सब ठान लें, हम आपस में एकबार ठान लें, तो शायद ये संभव है।'
चाइनीज एप्स का इस्तेमाल जीरो पर लाने की कोशिश करूंगा
'मैं जानता हूं कि जूम कॉल हम करते हैं, मैं भी इस्तेमाल करता हूं, और मैं पूरी चेष्टा करूंगा कि जहां-जहां हो सके मैं उसका इस्तेमाल बंद कर दूं और पूरी तरह ही बंद कर दूं। हम और भी रास्ते ढूंढेंगे काम करने के और ये मेरा अपने आप से वादा है, कि आज के बाद से मैं अपनी तरफ से पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाऊंगा कि मेरी तरफ से चाइनीज एप्स का इस्तेमाल जीरो पर आ जाए।'
पुराने सामान को तोड़े नहीं इसमें हमारा ही नुकसान है
आखिरी में उन्होंने कहा, 'जहां तक चाइनीज प्रोडक्ट्स का सवाल है जो हमने खरीद रखे हैं, उनको तोड़ने की जरूरत नहीं है, इससे हमारा ही नुकसान है, हमारे देश का ही नुकसान है। पर जो हम नई चीजें लेने वाले हैं, उसमें हम ये चेक जरूर करें कि हम क्या ले रहे हैं, वो चीज का 'मेड इन' कहां लिखा है। ये मेरी आप सबसे दरख्वास्त है और ये मेरा अपने आप से भी वादा रहेगा। धन्यवाद जय हिंद।'
कंगना ने भी जारी किया था वीडियो
इससे पहले कंगना रनोट ने भी एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से चाइनीज सामान का विरोध करने की अपील की थी। वीडियो शेयर करते हुए उनकी टीम ने लिखा था, 'हमें चीन के खिलाफ एकसाथ खड़े होकर, एकजुट होकर और सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ना होगी। #अब_चीनी_बंद'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i7bNdf
No comments:
Post a Comment