Sunday, June 28, 2020

नीतू कपूर को आई ऋषि कपूर की याद, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- प्रियजनों को महत्व दें वे ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं

नीतू कपूर ने रविवार सुबह दिवंगत ऋषि कपूर को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने बताया कि इंसान का सुखी या दुखी रहना, उसे मिलने वाली सुख-सुविधाओं की बजाय उसकी मानसिक स्थिति पर निर्भर करता है।

फोटो शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, 'बड़ी हो या छोटी हम सभी को अपने दिमाग में एक लड़ाई लड़ना पड़ती है। आपके पास सभी ऐशो-आराम वाला एक बड़ा सा घर हो सकता है, लेकिन फिर भी आप दुखी हो सकते हैं, जबकि कुछ नहीं होने पर भी सबसे खुश रहा जा सकता है। ये सब मानसिक स्थिति का कमाल है। मजबूत मन और बेहतर कल की उम्मीद ही सबसे ज्यादा जरूरी चीज है।'

आगे उन्होंने लिखा,'कृतज्ञता, उम्मीद औरकड़ी मेहनत के साथ जिएं। अपने प्रियजनों को महत्व दें, क्योंकि वे ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं।'

रिद्धिमा ने बताया बेहद सुंदर

नीतू की बेटी रिद्धिमा ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बेहद सुंदर मां'। नीतू ने जो फोटो शेयर किया उसमें वे कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं ऋषि उनके करीब खड़े हैं और दोनों अलग-अलग दिशाओं में देख रहे हैं।

'डूडल' के लिए रिद्धिमा को कहा था शुक्रिया

इससे पिछली पोस्ट में नीतू ने अपने पालतू डॉगी 'डूडल' को बाहों में भरकर एक फोटो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'इस प्यारे 'डूडल' के लिए रिद्धिमा, और इसे भेजने के लिए वरदान गुप्ता को किस तरह धन्यवाद कहूं।'

##

'आपकी आंखें मुस्कान ला देती हैं'

इससे पहले 30 मई को भी नीतू ने ऋषि कपूर के साथ अपना एक पुराना फोटो शेयर बताया था कि ऋषि कपूर की आंखें उनके चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नीतू कपूर। (फोटो/वीडियो नीतू कपूर की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BiH6B1

No comments:

Post a Comment