Saturday, February 29, 2020

फैंस को हुई सुपरस्टार जैकी चेन की चिंता, स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "चिंता मत करो मैं ठीक हूं"

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में सुपरस्टार जैकी चेन के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, जैकी ने खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वे सुरक्षित हैं।

अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार जैकी का दुनियाभर में फैनबेस काफी बड़ा है। ऐसे में सभी प्रशंसक अपने स्टार की तबियत को लेकर खासे चिंतित थे। खुद जैकी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट कर फैंस की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने लिखा- चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया, मैं सुरक्षित और तंदरुस्त हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।

चीन में एंटरटेनमेंट मार्केट को हो रहा है नुकसान
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का अप्रैल प्रीमियर औऱ टूर कैंसिल हो गया है। वहीं, ‘मुलान’ का चीन में रिलीज होना भी अभी तय नहीं है। इन दोनों फिल्मों के लिए चीन में रिलीज होना बेहद फायदेमंद माना जाता है। साल 2015 में ‘स्पेक्टर’ ने चीन मे ग्रॉस 83.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था, जबकि ग्लोबली यह आंकड़ा 800 करोड़ डॉलर था। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज की सातवीं मूवी का प्रोडक्शन भी इस वायरस के चलते रोक दिया गया है।

इंडियन फिल्म्स के शेड्यूल बदले गए
चीन भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते करीब पांच फिल्मों की शूट लोकेशन बदली गई है। इनमें से तीन बॉलीवुड, एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: Jackie Chan's fan concern for his health| Jackie confirms health status


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32OMndf

शाहरुख की कमाई बिना फिल्मों के 122% बढ़ी, एक साल में पढ़ चुके हैं 20-25 स्क्रिप्ट्स

बॉलीवुड डेस्क.अमित कर्ण/मनीष भल्ला. दिसंबर 2018 के बाद से बॉलीवुड स्टार शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 122 फीसदी बढ़ी है। फोर्ब्स के अनुसार 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 124 करोड़ रु. हो गई। हालांकि जो शाहरुख पहले विज्ञापन के भी किंग थे, उन्हें अब क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह जैसे सितारों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

भास्कर से बात करते हुए शाहरुख के करीबियों ने बताया कि पिछले करीब एक साल में उनके पास 20 से 25 स्क्रिप्ट्स आई हैं। करीब पांच स्क्रिप्ट्स को उन्होंने जुबानी सहमति दी है। राजकुमार हिरानी, राज-डीके, अली अब्बास जफर और श्रीराम राघवन लगातार उनसे संपर्क में हैं।

निर्देशक राजकुमार हिरानी कहते हैं कि शाहरुख ने फिल्मों में कई लीक से हटकर भूमिकाएं चुनी हैं। कई बार वे पसंद की जाती हैं। कई बार नहीं। मेरे ख्याल से उनमें तो अभी बहुत सिनेमा बचा हुआ है।’फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा बताते हैं कि शाहरुख खान जुलाई में आ रही एक फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है। कोमल कहते हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म 2021 में आ सकती है। यह राजकुमार हिरानी के साथ होगी। हालांकि शाहरुख या उनकी टीम ने खुद किसी फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की है।

ब्रैंड वैल्यू2017 में विराट से पिछड़े, अब 5वें स्थान पर

  • 2017 में डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूज रैंकिंग में विराट ने शाहरुख को पछाड़ा। इस वर्ष 144 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ विराट टॉप पर रहे। शाहरुख 106 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे।
  • 2018 में शाहरुख की रैंकिंग घटी और वे 60.7 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ पांचवे पायदान पर आ गए। वहीं 2019 में शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू 66.1 मिलियन डॉलर रही। रैंकिंग पांचवी ही रही।

ऐसा रहा शाहरुख का बीता वर्ष

ब्रैंड एंडोर्समेंट में अब 8वें पायदान पर

  • 15 ब्रैंड के साथ जुड़े 2019 में। आईसीआईसीआई, बायजूज, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स आदि।
  • 21 ब्रैंड बचे थे 2017 में इस समय शाहरुख के पास।
  • 39 ब्रैंड्स थे 2008 में शाहरुख के पास, जो किसी भी एक्टर के द्वारा देश में सर्वाधिक हैं।
अब ब्रैंड एंडोर्समेंट में ये हैं सुपर सितारे
सितारे कुल ब्रैंड
विराट कोहली 30
रणवीर सिंह 29
अक्षय कुमार 26
दीपिका पादुकोण 17
आयुष्मान खुराना 17
टाइगर श्रॉफ 16
कार्तिक आर्यन 16
शाहरुख खान 15
दिशा पाटनी 15

स्रोत- डफ एंड फेल्प्स एनालिसिस टीएएम मीडिया रिसर्च (ब्रैंड 2019)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahrukh Khan: Shahrukh earnings increased| virat kohli brand value


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I5atqo

टाइगर ने स्वीकारा- ‘स्कूल डेज में श्रद्धा को दिल ही दिल में चाहता था’, सरप्राइज्ड एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे पता ही नहीं था’

बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर को चाहने वाले को-एक्टर्स में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। अब टाइगर श्रॉफ ने एक मीडिया इंटरेक्शन में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।

टाइगर के दिल का यह राज तब सामने आया, जब श्रद्धा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टाइगर पर क्रश था?
इस पर टाइगर बीच में रोकते हुए बोले- ‘उसे क्रश नहीं था, बल्कि मामला उल्टा था। स्कूल डेज में मैं उस पर मरा करता था।’ टाइगर की यह बात सुनकर श्रद्धा तो सरप्राइज्ड रह गईं। उनका जवाब था- ‘मुझे यह बात पता ही नहीं थी। अगर पता होती तो मैं इस मामले में जरूर कुछ करती।’

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी इस फीलिंग के बारे में क्यों नहीं बताया, तो टाइगर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। वे बोले-यार मुझे डर लगता था। बस दूर से ही उसे देखा करता था और यह देखना किसी क्रीपी वे में नहीं होता था, बस उसे ताकता रहता था। जब वह अपने स्कूल के दालान से गुजरती थी तो उसके बाल हवा में उड़ते थे।

टाइगर के इन इमोशंस को सुनकर श्रद्धा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। उल्लेखनीय है कि टाइगर श्रॉफ से पहले, वरुण धवन भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर क्रश था। उन्होंने तो एक टीवी शो के दौरान अपने दिल की यह बात बताकर श्रद्धा को रोमांटिक अंदाज में गुलाब का फूल भी दे डाला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiger confesses his love for Shraddha| Celeb confessions| Tiger Shroff-Shraddha Kapoor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388Svh9

फिल्म को आर्मी और एयरफोर्स का पूरा सपोर्ट, असली सैनिकों के साथ टैंक्स और वैपन भी दिए

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म में वे 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में होती रही।

सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो मेकर्स को इसमें इंडियन एयरफोर्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस फिल्माने के लिए आर्मी की तरफ से टैंक्स और सेना के बड़े वैपन्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। फिल्म में असल वायु सैन्य बलों ने भी शूटिंग की है।

बीकानेर से भुज आकर शूटिंग में जुटती हैं सोनाक्षी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में हैं जिन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज की औरतों के साथ मिलकर टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। वे इस फिल्म के साथ ही बीकानेर में अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वहां शूट से ब्रेक होने पर वे बीकानेर से 200 किलोमीटर दूर आकर ‘भुज’ की शूटिंग में जुटती हैं। वे जल्द पहुंच सकें इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया है।

संजय दत्त निभा रहे जासूस का रोल
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो बीकानेर वाला शेड्यूल फिल्म का लास्ट लेग है। यहां अजय तो शूट नहीं कर रहे पर फिलहाल संजय दत्त जरूर नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को लेकर भी भास्कर के हाथ खास जानकारी लगी है कि वे फिल्म में भारतीय जासूस के रोल में हैं।

कुछ फिल्मों में की आर्मी ने मदद, कुछ को क्लीन चिट नहीं

  • कैप्टन नवाब- इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को लेकर डिफेंस मिनिस्ट्री अलर्ट रही है। जिन तथ्यों की रिसर्च में उसे कमी मिली उसे उसने हरी झंडी नहीं दी है।
  • अरुण खेत्रपाल बायोपिक- वरुण धवन की इस फिल्म के रिसर्च वर्क में मदद आर्मी कर रही है। वे यूनिफार्म से लेकर नियम कायदे की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
  • शेरशाह- करगिल में शूटिंग हुई। आर्मी ने ‘टी-90 भीष्म टैंक’ से लेकर ‘ड्रैगुनोव स्नाइपर रायफल’, बोफोर्स तोप, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhuj: The pride of India| film shooting| army helps in film shooting


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38bzMlh

ईद पर रिलीज होगी सलमान की 'राधे', यशराज ने फिल्म के दो पोस्टर भी जारी किए

बॉलीवुड डेस्क. यशराज फिल्म्स ने शनिवार को सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे-यूअर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी। ये फिल्म ईद 2020 यानी 22 मई 2020 को रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की घोषणा अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की। इसके साथ ही यशराज ने फिल्म के दो फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किए। जिसमें सलमान का एक्शन लुक दिखाई दे रहा है। इनमें से एक पोस्टर में वे लेदर जैकेट और जींस पहने गोलियां चलाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे पोस्टर में जींस-टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए यशराज फिल्म्स ने लिखा, 'यशराज फिल्म्स की वर्ल्ड वाइड रिलीज। #राधे- यूअर मोस्ट वांटेड भाई इन सिनेमाज, ईद 2020'। बताया जा रहा है कि मार्च मेंरिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के साथ इस फिल्म का टीजर भीजारी हो सकता है।

सलमान के अपोजिट होंगी दिशा पाटनी

इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं और सलमान के साथ ये उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों वांटेड और दबंग 3 में भी काम कर चुके हैं। फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी। इसके अलावा रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में दिखाई देंगे। यशराज फिल्म्स के अलावा सलमान खान, सोहैल खान और अतुल अग्निहोत्री इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं।

सलमान और ईद का सुपरहिट कॉम्बिनेशन

ये ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की आठवीं फिल्म होगी। इससे पहले इस त्योहार पर रिलीज हुई उनकी सभी सात फिल्में सुपरहिट रही हैं।साल 2009 में आई फिल्म 'वांटेड' ईद पर रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015) और सुल्तान (2016) भी ईद पर रिलीज हुई और ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सलमान की फिल्म 'राधे' का फर्स्ट लुक पोस्टर।
सलमान की फिल्म 'राधे' का फर्स्ट लुक पोस्टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32GVPiK

अक्षय ने बच्ची से पूछा आप सेल्फ डिफेंस क्यों सीख रही हो, जवाब सुनकर बोले- मुझे आप पर गर्व है

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छोटी बच्ची के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे महिला आत्मरक्षा केंद्र के ग्रेजुएशन-डे के मौके पर आज इस बच्ची से मिलकर बेहद खुशी हुई और दुनिया को आगे ले जाने का उसका ये आत्मविश्वास ही हमारी टीम को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।' अपने इस ट्वीट को उन्होंने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे को भी टैग किया, जो खुद भी उस प्रोग्राम में मौजूद थे।

अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे बच्ची से पूछते हैं कि आप सेल्फ डिफेंस क्यों सीख रही हैं? जवाब में वो कहती है, 'क्योंकि मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है। मैं भी उसका हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन बॉल पकड़ में नहीं आने की वजह से नहीं बन सकी। तब मेरी मां ने मुझसे कहा कि यदि आप आत्मरक्षा करना सीख लोगे तो आप भी गेंद को हासिल कर सकोगे।' आगे बच्ची ने कहा, 'मैं उन लड़कियों (खिलाड़ियों) से लड़ना नहीं चाहती, लेकिन उनसे कहना चाहती हूं, तुम भी मेरे साथ मत लड़ना।'

अक्षय बोले- 'आई एम प्राउड ऑफ यू'

बच्ची की बातें सुन अक्षय कहते हैं, 'मुझे आप पर गर्व है, मुझे आप पर बहुत गर्व है।' फिर आदित्य ठाकरे के पूछने पर बच्ची बताती है कि, 'मैं फुटबॉल में गोलकीपर और स्ट्राइकर की भूमिका निभाती हूं।' अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी अगली रिलीज फिल्म 'सूर्यवंशी' है, जो कि 24 मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे और पृथ्वीराज के अलावा 'अतरंगी रे' भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar | Bollywood actor Akshay Kumar Latest Twitter Post Video Talk About Womens Self Defense With Girl


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ad8mNh

हिंदी, भोजपुरी समेत 10 भाषाओं में सामने आया ट्रेलर, केवल पांच लैंग्वेज में रिलीज होगी फिल्म

हॉलीवुड डेस्क. जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का ट्रेलर 10 भाषाओं में रिलीज किया गया है। हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ बॉन्ड के फैंस इस ट्रेलर को भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, पंजाबी, मलयालम, कन्न्ड़ में देख सकते हैं। भारत में यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।

फिल्म की खास बात है कि इसका क्लाइमैक्स तीन अलग तरीकों से शूट किया गया है। फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा के मुताबिक वे नहीं चाहते कि फिल्म की कोई भी जानकारी लीक हो।

डैनियल क्रैग की फिल्म का ट्रेलर भले ही 10 भाषाओं में सामने आया है, लेकिन फिल्म केवल 5 भाषाओं में रिलीज होगी। ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश के साथ ही यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे 51 साल के डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने 2005 से लेकर अब तक 4 जेम्स बॉन्ड फिल्में की हैं। आगामी "नो टाइम टु डाई" उनकी पांचवीं फिल्म होगी।

चीन मार्केट पर कोरोनावायरस का असर
कोरोनावायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है। हॉलीवुड की चर्चित सीरीज में से एक जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ का बीजिंग प्रीमियर कैंसिल हो गया है। अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक इस वायरस के चलते प्रमोशनल टूर को भी रोक दिया गया है।

‘नो टाइम टू डाई’भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। कोरोनावायरस के चलते चीन में बीते माह से सिनेमा बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर थियेटर शुरु भी होते हैं तो चीनी प्रशंसक फिल्म स्टार्स को नहीं देख पाएंगे, क्योंकी इस दौरान सभी को चीन से दूर रहने की सलाह दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trailer released in 10 languages including Hindi, Bhojpuri, film to be released in only five languages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uG56eh

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएगी अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', सोमवार को रिलीज होगा 4 मिनट का ट्रेलर

बॉलीवुड डेस्क. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च (सोमवार) को रिलीज होगा। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श का कहना है कि वे यह ट्रेलर देख चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है।

आदर्श ने लिखा है, "एक्सक्लुसिव 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर देखा। वाकई शानदार। 'सूर्यवंशी' ने फिर यह साबित कर दिया कि रोहित शेट्टी मनोरंजन के निर्विवाद बादशाह हैं। अक्षय कुमार को एक्शन मोड में देखकर अच्छा लगा। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए। यह बहुत बड़ी विजेता साबित होने वाली है।"

4 मिनट का होगा ट्रेलर

आदर्श ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट लंबा है। 2 मार्च को इसे मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया जाएगा। सिंघम (अजय देवगन), 'सिम्बा' (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होंगे।

##

फिल्म में कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ और विवियन भटेना की भी अहम भूमिका होगी। अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar's Sooryavanshi promises to be a huge winner, Says Trade Expert Taran Adarsh After Watching The Trailer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I6zmlA

आयुष्मान की एक्टिंग और सिंगिंग की फैन हुईं लता मंगेशकर, जवाब में एक्टर ने लिखा- शायद इसलिए ही मेहनत की थी

बॉलीवुड डेस्क. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ की। ये तारीफ उन्होंने आयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' में उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए की। शुक्रवार को किए ट्वीट में गायिका ने लिखा, 'आयुष्मान जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुनआज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं, वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बहुत बधाई देती हूं और आपको भविष्य में और यश मिले ऐसी मंगल कामना करती हूं।' इसके बाद खुराना ने भी उन्हें जवाब देते हुए प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया कहा।

आयुष्मान ने लिखा, 'लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।' उधर मंगेशकर के ट्वीट को देख अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट करने लगे। ज्यादातर यूजर्स ने इस तारीफ के लिए आयुष्मान को बधाई दी और लिखा कि ये शब्द किसी पुरस्कार से कम नहीं।बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसमें आयुष्मान के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे ने लीड रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी।

अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के जवाब ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लता मंगेशकर और आयुष्मान खुराना।
लता मंगेशकर का ट्वीट और उसके बाद आयुष्मान खुराना का जवाब।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VB6o5d

2018 के बाद से फिल्मों में नहीं दिखे शाहरुख खान, पत्नी गौरी ने सुझाया दूसरा करियर ऑप्शन

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में पत्नी गौरी के डिजाइनिंग स्टोर में हुए एक इवेंट पर पहुंचे। इस दौरान गौरी ने मीडिया से बातचीत की और 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से दूरशाहरुख की तारीफ करते हुए उनके लिए एक नया करियर ऑप्शन भी सुझा दिया।


डिजाइनिंग में करियर बनाएं शाहरुख: गौरी ने कहा, शाहरुख को डिजाइनिंग की बेहतरीन समझ है। वह घर में डिजाइनिंग के लिहाज से कई बदलावों के सुझाव देते रहते हैं। अभी जब शाहरुख किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं तो मैं उन्हें सलाह दूंगी कि भविष्य में वह डिजाइनिंग के बारे में बतौर सेकंड करियर ऑप्शन सोचें क्योंकि वह बेहतरीन डिजाइनर हैं।


डीडीएलजे का बने दूसरा पार्ट: गौरी से जब मीडिया ने पूछा कि हाल ही में भारत आए डोनल्ड ट्रंप ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेकी तारीफ की थी तो आपको कैसा लगा था? इसपर गौरी बोलीं, मैं शाहरुख और आदित्य चोपड़ा से कहूंगी कि अब उन्हें फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के बारे में सोचना चाहिए।


कमबैक कर सकते हैं शाहरुख: 2018 में रिलीज हुई जीरो के बाद से शाहरुख फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। फैन्स लंबे समय से दोबारा उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेक़रार हैं। शाहरुख ने अभी तक किसी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह राज कुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं जिसकी शूटिंग अगस्त 2020 से शुरू हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
wife Gauri Khan suggests second career option for c


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T8Y7DR

बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे निक जोनस, सिंगिंग करियर छोड़ने पर कर रहे थे विचार

हॉलीवुड डेस्क. मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिंगिंग बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। निक कई बार पर चैरिटी के लिए बेसबॉल मैच खेल चुके हैं।

एक चैट शो में पहुंचे निक ने बताया कि, एक समय वे बेसबॉल में करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर थे। उन्होंने बताया कि 2008-09 में हम टूर पर थे और शिकागो में रुके हुए थे। मेरा मन था कि, लेखक, पत्रकार या इस तरह का कोई काम करूं, लेकिन सबसे बड़ा सपना मेरा बेसबॉल टीम के लिए खेलने का था।

निक जोनस सिंगिंग फील्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। निक बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट्स पर 81 हफ्तों तक रहे थे। वे अपने भाईयों कैविन और जो के साथ जोनस ब्रदर्स बैंड में शामिल हैं। इस बैंड ने वॉट मैन गॉटा डू, सकर जैसे हिट गाने दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nick Jonas wanted to become a baseball player|considering giving up singing career


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7cNDF

'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी ने लिए तेजस्वी के मजे, पूछा- मैं इधर क्या चपरासी हूं?

टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'

रोहित से कहा- आप जाकर चेक करो

तेजस्वी जब गोह को पिंजरे में बंद कर वापस आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि गोह बाहर आ गया है। तब तेजस्वी शो के होस्ट रोहित शेट्टी के पास आकर कहती हैं, 'ऐ मैंने तो लॉक किया था, आपका लॉक ठीक नहीं है, आप जाकर चेक करो। मम्मी की कसम'

रोहित कहते हैं मैं इधर क्या चपरासी है?

तेजस्वी की बात सुन रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे मैं क्या इधर क्या पियून है'? आगे वे कहते हैं 'बेटा गूगल पर रोहित शेट्टी टाइप कर मालूम पड़ेगा रोहित शेट्टी कौन है।' दोनों की बातें सुन बाकी प्रतिभागी लगातार हंसते रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेजस्वी प्रकाश के साथ रोहित शेट्टी (दाएं)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Py0z4T

‘स्टेप अप2’ फेम रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर, कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ डांस

हॉलीवु़ड डेस्क. एक्टर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर हैं। रॉबर्ट ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता बच्चों से हुई इस मुलाकात को बेहद खास बताया। उन्होंने बताया कि वे भारत में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। ‘स्टेप अप2: द स्ट्रीट्स’, ‘शी इज द मैन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रॉबर्ट जाने माने डांसर भी हैं।

उन्होंने बताया, मैं डांसिंग के लिए हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। खासतौर से उन लोगों के साथ जो अपने जीवन के सबसे गंभीर दौर में हैं। उन्होंने बताया कि अगर मैं दूसरी चीजों से उनका ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो यह काफी अच्छा है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आज यह मौका मिला।

बताया भारत में क्या है पसंद


हॉफमैन बीते हफ्ते से भारत में हैं। उन्होंने बताया कि, मुझे सबसे दिलचस्प चीज जो लगी वो है यहां के लोगों का उथल-पुथल जीवन को संभालने का तरीका। उन्होंने बताया कि वे ब्लो मीडिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। फिलहाल वे मुंबई और दिल्ली में एक डांस क्लास में शामिल होंगे, इसके बाद वे यूरोप का रुख करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Step Up 2' fame Robert Hoffman on India tour| dancing with cancer affected children


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IbKq0B

Friday, February 28, 2020

दिल्ली हिंसा और सीएए पर बोले सुनील शेट्टी, दुख होता है, जब किसी पुलिसवाले को मारा जाता है

बॉलीवुड डेस्क. सुनील शेट्टी शुक्रवार को मुंबई में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान जब उनसे दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिता मांगी गई तो उन्होंने उन लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया, जो इसमें शामिल हुए। शेट्टी ने यह भी कहा कि जब किसी पुलिसवाले को मारा जाता है तो उन्हें बहुत दुख होता है। साथ ही कहा कि सभी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और उसके इम्प्लीमेंटेशन को समझने की जरूरत है।

हमारी सोच वैसी हो गई है: शेट्टी
शेट्टी ने कहा, "हमारी सोच वैसी हो गई है। हम सरकार को या इनको-उनको दोष देते हैं। लेकिन अगर अलग रास्ते पर जा रहे हैं तो किसी के बोलने पर हम ही जा रहे हैं न। इंडिया की खूबसूरती यही है कि सभी कल्चर के लोग साथ रहते हैं। मेरे अपने परिवार में हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब हैं। इसी तरह मैं अपने देश को देखता हूं। अगर हर एक यह ठान ले कि हम झगड़ा नहीं करेंगे, राजनीतिक फायदा किसी को भी हो, नुकसान हमें क्यों हो? तो सब ठीक हो सकता है।"

'दुख होता है, जब पुलिसवाले को मारा जाता है'
सुनील ने अपनी बातचीत में आगे कहा, "सीएए को समझना बहुत जरूरी है। उसके इम्प्लीमेंटेशन को समझना जरूरी है। दुख होता है, जब एक ऐसे इंसान को मारा जाता है, जो पुलिस की वर्दी में है। एक इंसान जो देश के लिए सबकुछ कर रहा है आर्मी, नेवी, एयरफ़ोर्स, पुलिस, सीआरपीएफ, मुझे लगता है कि हमें इन सबका सम्मान करना सीखना बहुत जरूरी है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suniel Shetty Reaction On Delhi Violence And CAA


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39aDrB1

साइना की बायोपिक में बॉडी डबल का यूज नहीं करेंगी परिणीति, हर शॉट खुद शूट करेंगी

बॉलीवुड डेस्क. परिणीति चोपड़ा काफी वक्त से साइना नेहवाला की बायोपिक की शूटिंग कर रही थीं। हाल ही में सेट पर उनके कंधे में चोट लगी, जिसके बाद से वे शूटिंग नहीं कर रही हैं। एक मुलाकात में उन्होंने बताया, ‘मैं अभी रेस्ट कर रही हूं। क्योंकि आने वाले हफ्तों में, नेहवाल की भूमिका निभाने के लिए अभ्यास और रिहर्सल टफ होने जा रही है।’ फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए परिणीति किसी बॉडी डबल का यूज नहीं करने वाली हैं। डायरेक्टर अमोल गुप्ते चाहते हैं कि फिल्म में वास्तविकता ज्यादा रहे इसलिए परिणीति खुद ही मैच के दौरान का हर शॉट खुद ही शूट करेंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परिणीति चोपड़ा और साइना नेहवाल (दाएं)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ta9J9M

गौरी ने शाहरुख को सुझाया नया करिअर ऑप्शन, डिजाइनर बनने की सलाह दी

बॉलीवुड डेस्क. बीते एक साल से शाहरुख खान ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है। अब उनकी पत्नी गौरी ने उन्हें मजाक-मजाक में दूसरा करिअर भी सजेस्ट कर दिया है। हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में गौरी ने कहा, ‘शाहरुख का डिजाइनिंग सेंस जबरदस्त हैं। वे इस समय कोई फिल्म नहीं कर रहे तो मैं उनसे सेकंड ऑप्शन के तौर पर डिजाइनिंग चुनने के लिए बात करूंगी।’ गौरी के ऐसा बोलने पर शाहरुख भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने जवाब दिया, ‘ऐसा सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है कि मेरी पिछली कुछ फिल्में चली नहीं हैं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख और गौरी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388K45y

श्रुति हासन ने कहा- 'हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई पर मैं इसके लिए शर्मिंदा नहीं हूं'

बॉलीवुड डेस्क. श्रुति हासन उन अभिनेत्रियों में से हैं जो बॉडी शेमिंग से हार नहीं मानती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों के लिए लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर यह बात भी कुबूल की है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और इसे लेकर उनके मन में कोई शर्मिंदगी नहीं है।

मेरी लाइफ है मेरा चेहरा है

श्रुति ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं लोगों के विचारों के हिसाब से नहीं चलती जो कभी यह कमेंट करते हैं कि मैं बहुत मोटी दिखती हूं तो कभी उन्हें लगता है कि मैं बहुत पतली हूं। कोई भी फेमस या साधारण व्यक्ति इस पोजिशन पर नहीं कि वह दूसरे को जज कर सके और यह सही भी नहीं। मैं यह बताकर बेहद खुश हूं कि यह मेरी लाइफ है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसके लिए मुझे बिल्कुल शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? नहीं मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं- बस इतनी सी बात है कि मैंने इस तरह से जीना चुना है। हम अपने और बाकियों के साथ सबसे बड़ा फेवर बस इतना कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन के बदलावों को कुबूलना शुरू करें।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shruti Haasan Says This Is My Life, My Face : Wrote I am not ashamed to admit. Do I promote it? No. Am I against it? No. It's just how I choose to live.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32FZe1g

स्मृति ईरानी ने खींची करण जौहर की टांग, कहा- 'आपके हैंपर्स के कारण बढ़ा मेरा वजन'

बॉलीवुड डेस्क. स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम पर अक्सर थ्रोबैक फोटोशेयर करती रहती हैं जिन्हें वायरल होने में देर नहीं लगती। हाल ही में उन्होंने एक और थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ करण जौहर और साक्षी तंवर भी नजर आ रहे हैं। स्मृति ने तस्वीर के साथ एक फनी कैप्शन भी लिखा जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

स्मृति ने खींची करण की टांग: स्मृति ने कैप्शन में करण जौहर की टांग खींची जो अब हर फोटो में केवल पाउट के साथ नजर आते हैं। साथ ही स्मृति ने अपने बढ़े वजन के लिए करण को जिम्मेदार ठहराते हुएलिखा, पाउट अलर्ट, थ्रोबैक टाइम जब करण जौहर फोटो लेते वक्त मुस्कुराते थे। इसके साथ नोटिस कीजिए कि मैं कितनी स्लिम हुआ करती थी, मैं आपके हैंपर्स को वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार मानती हूं। स्मृति की इस पोस्ट पर करण जौहर ने कमेंट करते हुए लिखा, हे भगवान, यह शायद अंतिम फोटो होगी जिसमें मुस्कुराया होऊंगा, और मैंने पहना क्या हुआ है?

कॉफी विद करण का है फोटो: यह फोटो करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के सेट पर लिया गया है जब स्मृति और साक्षी क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे शो में काम किया करती थीं। यह कॉफी विद करण का पहला सीजन था जिसके 18 वें एपिसोड में इन दोनों एक्ट्रेसेस ने शिरकत की थी। शो का पहला सीजन 2005 में ऑन एयर हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smriti Irani blames Karan Johar's hamper for her weight gain in this throwback photo from Koffee With Karan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VsgbKW

फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ा वरुण की कार का पहिया, एक्टर ने बाहर आकर जाना हाल और डांट भी लगाई

बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन गुरुवार रात डायरेक्टर शशांक खेतान की बर्थडे में शामिल हुए। वे वहां गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पहुंचे थे। खेतान के घर के बाहर फोटोग्राफर्स की भीड़ जमा थी। जैसे ही धवन की कार वहां पहुंची, फोटोग्राफर्स के बीच उनकी तस्वीरें लेने की होड़ मच गई। इस हंगामें में धवन की कार का पहिया एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गया। जैसे ही वरुण को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने कार रुकवाई और बाहर निकलकर उस फोटोग्राफर का हाल जाना।

वरुण ने जताई नाराजगी
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि वरुण फोटोग्राफर्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, "तुमको फोटो कब नहीं दिया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकलकर आता हूं न तुम लोगों के पास? क्यों हल्ला करते हो? कब नहीं दिया है? रोज तो देता हूं।" वरुण ने फोटोग्राफर से उसका हाल जाना और जब उन्हें सुनिश्चित हो गया कि वह ठीक है तो वे वेन्यू के अंदर चले गए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार 'स्ट्रीट डांसर 3D' में नजर आए वरुण की फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो 1 मई को रिलीज होगी। डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। यह 1995 में इसी नाम से बनी गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म की रीमेक है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Varun Dhawan’s car runs over the foot of a photographer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cfYB2H

शो में फिर आया ट्विस्ट, अनुराग नेगेटिव और मिस्टर बजाज पॉजिटिव रोल में आएंगे नज़र

टीवी डेस्क. स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में जल्द ही कई ट्विस्ट आने वाले हैं। जहां कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि अनुराग प्रेरणा को मारने वाले हैं, वहीं अब खबर है कि मिस्टर बजाज उर्फ करण सिंह ग्रोवर शो में वापसी कर रहे हैं। करण इस बार पॉजिटिव मिस्टर बजाज का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार करण सिंह ग्रोवर जल्द ही शो में दोबार दिखाई देंगे। इस बार मिस्टर बजाज प्रेरणा का सहारा बनकर शो में दिखेंगे। फिलहाल करण सिंह ग्रोवर अपनी वेकेशन में हैं। वापस आकर वो अगले हफ्ते से शूटिंग शुरू करेंगे। इस नए प्लॉट में मिस्टर बजाज प्रेरणा की जान बचाकर एक नई जिंदगी देंगे। प्रेरणा किस तरह दोबारा अनुराग से जवाब लेने आएंगी इस बात पर अब भी मेकर्स सोच-विचार कर रहे हैं।

अनुराग को विलेन बनाकर मेकर्स ने लाया बड़ाट्विस्ट

हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दिखाया गया था कि अनुराग प्रेरणा को छत से धक्का दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने बताया कि दर्शकों ने अब तक अनुराग-प्रेरणा का प्यार भरा अंदाज देखा है। अब दर्शक इनका डार्क साइड और नफरत देखेंगे।

शो के मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि प्रेरणा ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात से कोमोलिका और अनुराग की मां काफी नाराज हैं। अनुराग की मां को लगता है कि ये बच्ची अनुराग की नहीं है। नए ट्विस्ट के साथजल्द ही आने वाले एपिसोड में अनुराग अपनी यादाश्त भूल कर प्रेरणा को छत से धक्का देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kasautii Zindagii Kay 2 New Twist, Anurag Negative and Mr. Bajaj will appear in positive roles in the show again


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VueTyZ

शेखर कपूर के दावे पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- साहब, यह आपका आइडिया नहीं था

बॉलीवुड डेस्क. 'मि. इंडिया' की रीमेक तभी से विवादों में है, जब से इसकी घोषणा हुई है। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने दावा किया था कि फिल्म के क्रिएटिव राइट्स उनके पास हैं। लेकिन अब इसे लेकर फिल्म के को-राइटर जावेद अख्तर ने उन्हें फटकार लगाई है। जावेद ने ट्वीट कर कपूर से पूछा है कि कैसे वे 'मि. इंडिया' को उनसे ज्यादा अपनी फिल्म बता सकते हैं?

जावेद ने लिखा है, "शेखर साहब कहानी, सिचुएशन, सीन्स, किरदार, डायलॉग्स, गीत यहां तक कि टाइटल तक आपका नहीं है। ये सब मैंने आपको दिए थे। आपने कहानी बहुत अच्छे से पेश की। लेकिन आप यह दावा कैसे कर सकते हैं कि यह मुझसे ज्यादा आपकी फिल्म है? यह आपका आइडिया नहीं था। आपका सपना नहीं था।" हालांकि, इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अख्तर को ट्रोल कर रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि वे भी अकेले नहीं थे, फिल्म की कहानी में सलीम खान बराबरी के हिस्सेदार थे।

यह था शेखर का ट्वीट
शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा था, "मि. इंडिया के रीमेक को लेकर बहस इस बात की नहीं है कि किसी ने मुझसे इजाजत नहीं ली या मुझे बताने की भी जहमत नहीं उठाई। सवाल यह है कि आप एक डायरेक्टर के सफल काम के आधार पर किसी फिल्म का रीमेक बना रहे हैं तो क्या उस डायरेक्टर के पास उसके क्रिएटिव राइट्स नहीं हैं, जो वह बना चुका/चुकी है।"

##

शेखर पहले भी उठा चुके सवाल
अली अब्बास जफर ने जब घोषणा की थी कि वे जी-स्टूडियो के साथ 'मि. इंडिया' की रीमेक बना रहे हैं तो शेखर कपूर ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था, "मि. इंडिया 2 के बारे में किसी ने न तो मुझसे पूछा और न ही मेरा उल्लेख किया। मैं सिर्फ कयास लगा सकता हूं कि वे टाइटल का इस्तेमाल बड़ा वीकेंड पाने के लिए कर रहे हैं। फिल्म के ओरिजिनल क्रिएटर्स की इजाजत के बगैर वे किरदार और कहानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते।"

##

यह थाजफर का अनाउंसमेंट
अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में लिखा था, "जी स्टूडियोज के साथ एपिक ट्राइलॉजी 'मि. इंडिया' को लेकर उत्साहित हूं। सबके पसंदीदा इस आइकोनिक किरदार को आगे बढ़ाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। अब तक किसी भी एक्टर को कास्ट नहीं किया है। जब स्क्रिप्ट का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा, तब हम कास्टिंग शुरू करेंगे।" रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Javed Akhtar, furious at Shekhar Kapur's claim, said- Sir, it was not your idea


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TmiMU1

'स्त्री रोग विभाग' में गायनेकोलॉजिस्ट के रोल में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, अलाया होंगी हीरोइन

बॉलीवुड डेस्क. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे का किरदार निभाने के बाद अब आयुष्मान खुराना अपने प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं। खबरें हैं कि आयुष्मान की अगली फिल्म का नाम 'स्त्री रोग विभाग' होगा जो कि सोशल कॉमेडी होगीऔर आयुष्मान इसमें गायनेकोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। जैसा किनाम से ही जाहिर है कि फिल्म में महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या के मुद्दे पर आधारित होगी।

अलाया होंगी हीरोइन: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में हीरोइन के तौर पर अलाया फर्नीचरवाला को कास्ट किया जाएगा जो कि हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था और उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें भी मिली थीं। अलाया पूजा बेदी की बेटी हैं। फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप करेंगी जो कि अनुराग कश्यप की बहन हैं और वह अफसोस नाम की वेब सीरीज बना चुकी हैं।

'शुभ मंगल...' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे आयुष्मान: आयुष्मान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं।होमोसेक्सुअलिटी जैसे विषय पर बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में 45 करोड़ रु. की कमाई की है। फिल्म में जितेंद्र कुमार उनके लव पार्टनर बने हैं। आयुष्मान स्त्री रोग विभाग से पहले अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अनेक' की शूटिंग करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann Khurrana and Alaya F to Star in Social-Comedy Stree Rog Vibhag?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7WruA

जेनिफर-शिविन के फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द ऑफ एयर होगा शो

टीवी डेस्क. सोनी टीवी के शो 'बेहद 2' के फैंस को जोरदार झटका लगने वाला है।इसशो को जल्द ही ऑफ एयर किया जा रहा है। अब दर्शकों को जेनिफर और शिविन की जोड़ी देखने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेना होगा। 13 मार्च सेइस शो को सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हीस्ट्रीम किया जाएगा।

हाल ही में आई पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी टीवी का शो 'बेहद 2' जल्द बंद होने वाला है। चैनल से शो को ऑफ एयर करने का फैसला मेकर्स ने रातों रात कर लिया है। शो के लीड एक्टर शिविन नारंग और जेनिफर विंगेट को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है। जल्द से जल्द अब शो की टीवी के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस बड़े फैसले के पीछे शो का टीवी पर खराब प्रदर्शन है। टीआरपी रिपोर्ट के मुताबित 'बेहद 2' शो को लगातार कम रेटिंग मिल रही है। वहीं दूसरी ओर डिजिटल प्लेटफॉर्म में शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए मेकर्स ने इसे ऑफ एयर कर डिजिटलीस्ट्रीम करने का फैसला किया है।

13 मार्च को ऑन एयर होगा आखिरी एपिसोड

इस शो का आखिरी एपिसोड 13 मार्च को दिखाया जाएगा। जिसके बाद आगे के सारे एपिसोड डिजिटली स्ट्रीम होंगे। पहले कामयाब सीजन के बाद 'बेहद 2' को 2 दिसम्बर 2019 को ही शुरु किया गया था। शो में जेनिफर विंगेट माया का किरदार निभाकर लगातार लोगों के दिलों में जगह बनाती आई हैं। उनके साथ शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी मुख्य किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bad news for Jennifer-Shivin's fans, Beyhadh 2 show will soon be off air


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3abYzXJ

पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने एडल्ट चैट ग्रुप्स में डाला एक्ट्रेस गायत्री साईं का नंबर, एफआईआर दर्ज

बॉलीवुड डेस्क. तमिल एक्ट्रेस गायत्री साईं का कहना है कि एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने उनका नंबर एडल्ट चैट ग्रुप में शेयर कर दिया है, जिसके बाद से उन्हें लगातार फोन कॉल्स और व्हाट्सऐप मैसेज आ रहे हैं। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद टेनामपेट (चेन्नई) के एक पुलिस स्टेशन ने डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

गायत्री ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है, "एफआईआर दर्ज करने के लिए तमिलनाडु पुलिस का शुक्रिया। उम्मीद है कि डोमिनोज इंडिया अपनी ऐप को बाकी फूड डिलीवरी ऐप्स की तरह और प्राइवेट बनाएगा, जहां नंबर सीधे गेस्ट के साथ शेयर नहीं किया जाता। उम्मीद है कि आप जांच में मदद करेंगे और केस को बंद करने की कोशिश नहीं करेंगे। उम्मीद है कि वे लड़के गिरफ्तार होंगे।"

गुरुवार को ट्विटर पर घटना के बारे में बताया था

मणिरत्नम की फिल्म 'अंजलि' (1990) में एक स्कूल स्टूडेंट के किरदार से पर्दे पर कदम रखने वाली गायत्री ने गुरुवार को पूरा मामला ट्विटर पर साझा किया था। उन्होंने डोमिनोज से डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। साथ ही तमिलनाडु पुलिस से निवेदन किया था कि इस मामले को महिलाओं के खिलाफ अपराध के तौर पर देखा जाए। उन्होंने चेन्नई पुलिस के एडीजीपी से यह केस टेनामपेट के हर महिला थाने में भेजने की अपील भी की थी।

##

गायत्री ने डिलीवरी ब्वॉय की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "डोमिनोज इंडिया...इस लड़के ने 9 फरवरी को नशे की हालत मेरे चेन्नई स्थित घर पर पिज्जा डिलीवर किया था और मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप्स में शेयर कर दिया। मेरी शिकायत पैंडिंग है और आपके ऑफिस की मुझसे बात होनी बाकी है। मेरे पास कई कॉल और व्हाट्सऐप मैसेजेस हैं, जो उसने शेयर किए हैं। प्लीज सभी सुरक्षित रहिए।" एक्ट्रेस ने व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Gayatri Sai complains a pizza delivery boy shared her number on adult chat groups


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TaJ0dr