Wednesday, February 26, 2020

शाहरुख के नाम पर ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की पीएच. डी स्कॉलरशिप, विजेता को कोट पहनाते दिखे सुपरस्टार

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में हुए एक समारोह में शामिल हुए, जिसमें शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएच. डी स्कॉलरशिप की विजेता को सम्मानित किया गया। यह सम्मान थिरुस्सर, केरल की रिसर्चर गोपिका कोट्टनथारायिल को दिया गया। वे एनीमल साइंस, इकोलॉजी और मॉलिक्यूलर स्टडीज के माध्यम से खेती के तरीकों पर काम कर रही हैं।

कोट पहनने में गोपिका की मदद करते दिखे शाहरुख
सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख गोपिका को कोट पहनने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कोट पहनते समय बार-बार गोपिका के बाल उसमें अटक रहे थे। तब शाहरुख ने उन्हें कोट पहनाया और उनके बाल भी ठीक किए।

शाम गोपिका और उनके परिवार के नाम : शाहरुख
शाहरुख ने इस दौरान कहा, "यह शाम गोपिका और उनके परिवार के नाम है। वे मौटे तौर पर हाथियों पर रिसर्च कर रही हैं और अब इसे मधुमक्खियों पर शिफ्ट कर रही हैं। मुझे यह समझने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए कि वे क्या कर रही हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि वे पीएच. डी कर रही हैं। मैं आशा करता हूं कि और लोगों को यह अवसर मिलेगा।"

800 महिलाओं में से चुनी गईं गोपिका
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) बेस्ड ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की शाहरुख खान पीएच. डी स्कॉलरशिप के लिए 800 भारतीय महिलाओं ने आवेदन किया था। इनमें से गोपिका का सिलेक्शन हुआ। बुधवार को उन्हें चार साल की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan spotted an event to felicitate the winner of Shah Rukh Khan La Trobe University PhD Scholarship


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I1mBbO

No comments:

Post a Comment