Friday, February 28, 2020

अजय देवगन ने हैदराबाद में खोला नया वीएफएक्स स्टूडियो, कैथी के हिन्दी रीमेक में भी आएंगे नजर

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन ने हैदराबाद में नया वीएफएक्स स्टूडियो खोला है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें स्टूडियो के लोकेशन के साथ-साथ अजय ने अपनी खुशी भी जाहिर की है। अजय के इस स्टूडियो का नाम न्यू वीएफक्सवाला है।

कैथी के रीमेक में आएंगे नजर : इसके अलावा अजय के काम से जुड़ी नई जानकारी यह भी सामने आई है कि वे तमिल फिल्म कैथी के हिन्दी रीमेक में भी काम करेंगे। अजय लीड रोल निभाएंगे। फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan opens new VFX studio in Hyderabad will also be seen in Hindi remake of Kaithi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pv83Wj

No comments:

Post a Comment