Monday, February 24, 2020

अजय देवगन ने शेयर की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट तो टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कहा, 'पुलिस पर अब भरोसा नहीं करते सर'

बॉलीवुड डेस्क. रोहित शेट्टी निर्देशित और अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' कीरिलीज डेट सामने आ गईहै। इस बात की जानकारी रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' में मुख्य भूमिका निभा चुके अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देते हुए लिखा, 'आ रही है पुलिस! सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी।' इसी के साथ उन्होंने फिल्म का नया प्रोमो भी जारी किया लेकिन टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को यह अजय की यह पोस्ट कुछ रास नहीं आई।कविता ने अजय को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अब हम पुलिस को न ही पसंद करते हैं और न ही उनपरभरोसा करते हैं सर।'

पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में लोकप्रिय हुईं कविता: कविता ने कमेंट में भले ही पुलिस से भरोसा उठने की बात कही हो लेकिन छोटे परदे पर उन्हें कामयाबी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल से ही मिली है। कविता ने शो एफआईआर में कड़क पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जिसका नाम चंद्रमुखी चौटाला था। ऐसे में कविता के कमेंट पर उनके कुछ फैन्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, हमें एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला के जैसी पुलिस की जरूरत है! जोअजीबोगरीब केस बेहतरीन तरीके से सुलझाती थी।

2001 में किया था डेब्यू:कविता ने साल 2001 में टीवी सीरियल 'कुटुंब' से करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' और 'पिया का घर' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। लेकिन उन्हें 2006 में आए कॉमेडी शो एफआईआर में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाकर पहचान मिली। 31 जुलाई 2006 को शुरू होकर 23 जनवरी 2015 तक यह शो चला। कविता ने 'एक हसीना थी', 'मुंबई कटिंग' और 'फिल्लम सिटी', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में काम किया है। 39 साल की कविता ने 2017 में अपने दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan shares the release date of 'Suryavanshi', while TV actress Kavita Kaushik said, 'don't trust police anymore sir'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HOtgGv

No comments:

Post a Comment