बॉलीवुड डेस्क. मोटेरा स्टेडियम में हुए नमस्ते ट्रम्प इवेंट के दौरान यूएस प्रेसिडेंट ने एक बार फिर बॉलीवुड की तारीफ की।ट्रम्प ने अपने भाषण के दौरानकहा- पूरी दुनिया में लोग बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक और डांस भांगड़ा को इंजॉय करते हैं। खास तौर पर क्लासिक फिल्में डीडीएलजे और शोले शामिल है। गौरतलब है किट्रम्प ने एक दिन पहले ही गे सब्जेक्ट पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभमंगल ज्यादा सावधान की तारीफ की थी।
आयुष्मान की फिल्म की तारीफ में लिखा :पीटर ने आयुष्मान कीफिल्म से जुड़ा एक आर्टिकल शेयर किया था। ट्रम्प ने ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- ‘ग्रेट’। राष्ट्रपति के ट्वीट परपीटर ने कहा-यह ट्रम्प का ट्वीट सिर्फ एक पीआर स्टंट नहीं, बल्कि, एलीजीबीटी मुद्दों को गंभीरता से लेने की शुरुआत है।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ve5KzI
No comments:
Post a Comment