Monday, February 24, 2020

रात 3 बजे अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, यार ये चश्मा किसने बनाया, फैन्स ने दी सलाह- सर सो जाइए

बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ब्लॉग लिखने के अलावा वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार फैन्स से मुखातिब होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में बिग बी ने लिखा, यार ये चश्मे का फैशन किसने बनाया, हैं? पर जो भी बनाया, सही बनाया आंख के चारों तरफ जो गड़बड़, यानी आगे डिफेक्ट हो गया है न, वो छिप यानी हाइड हो जाता है। रात को 3 बजे शेयर की इस पोस्ट पर फैन्स ने बिग बी को कई फनी रिप्लाई किए।

फैन्स ने दी सलाह, सो जाइए: देर रात तक सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बिग बी को कुछ फैन्स ने आराम करने की सलाह देते हुए लिखा, सर सोए नहीं क्या? एक और यूजर ने लिखा, सर क्या हुआ आज नींद नहीं आ रही है? एक और यूजर ने लिखा, सर जो जाइए। एक यूजर ने कहा, कंप्यूटर जी से पूछिए उन्हें पता होगा। एक और यूजर ने लिखा, सर रात के 3 बजे आपकी यह पोस्ट दिखाती है कि आपको हमसे जुड़े रहना कितना पसंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Megastar Amitabh Bachchan Drops An Insta Post At 3am; Fans Ask The Superstar To Get Some Sleep


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2utHR76

No comments:

Post a Comment