Wednesday, February 26, 2020

कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी, 5 साल से अलग रह रहे थे दोनों

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड कपल कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और इन दोनों को अगले छह महीनों में तलाक मिल जाएगा। दोनों ने 2015 में ही अलग होने की घोषणा कर दी थी। उस दौरान दोनों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी और लिखा था, 'हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे ताकि अपने बेटे की परवरिश कर सकें।'


बेटे की मिलेगी ज्वाइंटकस्टडी: दोनों का 7 साल का बेटा है जिसका नाम हारुन है। ऐसे में तलाक के बाद बेटे की कस्टडी को लेकर कोई विवाद नहीं है। रणवीर और कोंकणा बेटे की ज्वाइंटकस्टडी लेंगे ताकि बेटे को माता-पिता की कमी महसूस न हो।


2010 में की थी शादी: कोंकणा और रणवीर ने साल 2007 में डेटिंग शुरु की थी औरशादी2010 में हुई थी। दोनों ने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘मिक्सड डबल’, ‘आजा नचले’ और ‘गौर हरि दास्तान’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Konkona Sen Sharma and Ranvir Shorey filed for divorce, both were living separately for 5 years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I06Qlv

No comments:

Post a Comment