बॉलीवुड डेस्क. दिल्ली में हुई हिंसा को डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भारत के इस्लामीकरण की शुरुआत बताया है। विवेक ने एक ट्वीट के जरिए इस हिंसा की तुलना 30 साल पहले कश्मीर में पंडितों पर हुए जुल्म से की है। यह ट्वीट उन्होंने एक कश्मीरी हिंदू पीड़ित के हवाले से लिखा है।
विवेक ने लिखा है, " 30 साल पहले जब हम कश्मीर में थे, तब मेरे पिता ने कहा था कि बाहर मत जाओ दंगे चल रहे हैं। आज दिल्ली में मैंने अपने बेटे से कहा बाहर मत जाओ दंगे चल रहे हैं। क्या आप महसूस कर सकते हैं कि भारत का इस्लामीकरण शुरू हो चुका है। -एक कश्मीरी हिंदू पीड़ित।"
शाहीन बाग प्रदर्शन पर भी सवाल उठा चुके विवेक
विवेक सामाजिक मुद्दों पर पहले भी अपनी राय रखते रहे हैं। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर भी वे सवाल उठा चुके हैं। 31 जनवरी को विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा था, "शाहीन बाग इस्लामवादी केंद्र और पॉकेटमार, मोबाइल चोर, ड्रग पेडलर्स जैसे सभी तरह के अपराधियों के ठिकाने का रूप ले चुका है। वहां हर तरह की अवैध गतिविधियां पनप रही हैं। मुझे आशचर्य है कि दिल्ली के लोग इसे बर्दाश्त कैसे कर रहे हैं।"
विवेक ने 'दन दना दन गोल' (2007), 'हेट स्टोरी' (2012) और 'बुद्धा इन अ ट्रैफिक जैम' (2016) जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। फिलहाल वे 'कश्मीर फाइल्स' पर काम कर रहे हैं, जो कश्मीरी पंडितों के निर्वासन की कहानी को बयां करेगी। यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I6KzCt
No comments:
Post a Comment