Monday, February 24, 2020

अनुराग कश्यप का केजरीवाल पर निशाना - क्या 'आप' अमित शाह ने खरीद ली या अपना जमीर बेच खाए हो

बॉलीवुड डेस्क. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है, "यह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था न? अभी कहां हैं अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या आमित शाह ने खरीद लिया है आपको या खुद ही अपना जमीर बेच खाए हो?"

सिमी ग्रेवाल ने लिखा- पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन

अनुराग के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है। इनमें अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल भी शामिल हैं। सिमी ने अनुराग कश्यप, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और अमित शाह को टैग करते हुए लिखा है, "दिल्ली पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर आम आदमी के अधिकार-क्षेत्र में नहीं आते। ये गृह मंत्रालय के अधीन हैं।"

जावेद अख्तर ने कपिल मिश्रा को घेरा

गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हिंसा के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को घेरा है। उन्होंने लिखा है, "दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ रहा है। सभी कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं। औसतन दिल्ली वासियों को यह समझाने का माहौल बनाया जा रहा है कि सबकुछ सीएए विरोध के कारण हो रहा है और कुछ ही दिन में पुलिस अंतिम समाधान के लिए जाएगी।"

क्या है मामला

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) समर्थक और विरोधी गुटों के बीच हुई हिंसक झड़पों में हेड कॉन्सटेबल समेत 5 लोगों की मौत हो गई, 105 जख्मी हुए। रविवार को शुरू हुई यह हिंसा सोमवार और मंगलवार को भी जारी रही। जाफराबाद-मौजपुर में दोनों पक्षों ने पथराव किया, घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। चांदबाग और भजनपुरा इलाकों में भी हिंसा की खबरें आईं। पुलिस ने मौजपुर से गोली चलने वाले शाहरुख को गिरफ्तार लिया है। पुलिस का कहना है कि 30 वीडियो और फोटो के जरिए उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delhi Violence: Anurag Kashyap Asked Arvind Kejriwal If He Sold Out His Conscience To Amit Shah


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wCnrJF

No comments:

Post a Comment