Wednesday, February 26, 2020

पत्नी पूर्णिमा के आरोप पर रघुवीर यादव की सफाई- उस औरत ने मेरी जिंदगी खत्म कर दी थी, रोशनी ने जिंदगी बचाई

मुंबई. (ज्योति शर्मा/ उमेश उपाध्याय) ‘पीपली लाइव’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके मुंगेरीलाल नाम से मशहूर अभिनेता रघुवीर यादव की पत्नी पूर्णिमा खरगा ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति के दूसरी महिलाओं के साथ संबंध होने की बात की है। पूर्णिमा ने कहा कि उनके पति संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी अचरेजा के साथ लिव-इन में रहते थे। उन्होंने इस मामले में नंदिता दास का नाम भी घसीट लिया और कहा कि वह नंदिता से शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में नंदिता रघुबीर को छोड़ किसी और के प्यार में पड़ गईं।

भास्कर ने इस मामले पर सभी किरदारों से सीधे बात की और सबके पक्ष जाने। रघुवीर ने पूर्णिमा के ही कई अन्य पुरुषों से संबंध होने के आरोप लगाए, वहीं रोशनी ने रघुवीर के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा।पूर्णिमा और रघुवीर 25 सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raghuveer yadav family controversy latest news updates wife purnima accused nandita das


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wd1yjO

No comments:

Post a Comment