Wednesday, February 19, 2020

सिगरेट पीने से चली गई थी विशाल ददलानी की आवाज, बोले- किसी को बताया नहीं, पर मैं संघर्ष कर रहा था

टीवी डेस्क. 'इंडियन आइडल 11' के जज और लोकप्रिय म्यूजिक कम्पोजर-सिंगर विशाल ददलानी ने खुलासा किया है कि सिगरेट छोड़ने के 6 महीने बाद उनकी आवाज पूरी तरह लौट आई है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 'किन्ना सोना तैनू रब ने बनाया' सॉन्ग गा रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया है कि 9 साल तक हर दिन 40 से ज्यादा सिगरेट पीने की वजह से उनकी आवाज लगभग जा चुकी थी।

मैं संघर्ष कर रहा था: विशाल
विशाल ने लिखा है, "अगस्त 2019 के आखिरी दिन मैंने सिगरेट पीना छोड़ा था। 9 साल तक हर दिन 40 से ज्यादा सिगरेट पीने, एक साल तक वेपिंग करने (जो बदतर थी), साथ ही कॉन्सर्ट और रिकॉर्डिंग के दौरान अपने वोकल का दुरुपयोग करने से मेरी आवाज लगभग चली गई थी। मैंने किसी को पता नहीं चलने दिया। लेकिन मैं संघर्ष कर रहा था। मेरी रेंज, कंट्रोल, टोन सबकुछ लड़खड़ा रहा था।"

'स्लो सॉन्ग गाना संभव था'
विशाल आगे लिखते हैं, "स्लो सॉन्ग गाना मेरे लिए असंभव था। (कोई भी सिंगर इससे सहमत होगा कि लाउड सॉन्ग्स से ज्यादा धीमे गानों की मांग है।) पिछले दो साल में आपने मुझसे जो भी सुना, वह उसके 100 फीसदी के करीब है, जैसा मैं असल में गाता हूं। सिगरेट छोड़ने के लगभग 6 महीने बाद मेरी आवाज पूरी तरह वापस आ गई है।

'सिगरेट पीते हैं तो तुरंत छोड़ें'
मेरी स्पष्ट टोन लौट आई है। मेरा कंट्रोल बेहतर है (हालांकि, परफेक्ट नहीं है) और मैं बेचैनी और दर्द महसूस करने की बजाय मैं फिर से गाना गाकर खुश हूं। बेसिकली मैं यह कह रहा हूंकि अगर आप सिगरेट पीते हैं तो अभी छोड़ दीजिए, इससे पहले कि आप अपने आपको परमानेंटली नुकसान पहुंचाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vishal Dadlani Says His Voice Had Almost Given Up After Smoke 40 Plus Cigarettes In A Day For 9 Years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SGX9P4

No comments:

Post a Comment