Tuesday, March 31, 2020

अक्षय कुमार ने बिग बॉस से की लॉकडाउन की तुलना, कहा-'इस समय भगवान ही बिग बॉस है'

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित हो चुका है। इस दौरान लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने की हर कोशिश कर रहे हैं। अक्षय कुमार भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से घर में रहने की बात कह रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू में लॉकडाउन को लेकर कई सारी बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चलते अपने वर्किंग पैटर्न पर भी बातें शेयर की हैं।

अक्षय ने कहा, 'भगवानबिग बॉस है': अक्षय ने रेडियो नशा नाम के होम टॉकीज सेगमेंट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये बहुत जरुरी है कि हम सब घर पर रहें, थोड़ा टाइम बिता लेते हैं छोटे-छोटे वीडियो बना लेते हैं। आपका फोन आने के पहले एक वीडियो कॉल पर था एक डायरेक्टर और राइटर के साथ। हम वीडियो कॉल पर पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं, किसी को बुलाते नहीं, किसी को मैं बुलाता नहीं क्योंकि आ नहीं सकते, आना ही नहीं चाहिए।'

अक्षय ने आगे कहा, 'निजी तौर पर मिल कर बात होती है वो वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती लेकिन तकनीक का फायदा उठाना चाहिए। आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने घर पर रहेंगे। बिग बॉस चाहते हैं तो अपने घर पर ही रहना पड़ता है। जो घर पर रहता है वो विनर बनता है। बीवी-बच्चों के साथ रहें, अपने हाइजीन का ध्यान रखें, अब तो बस ये ही कह सकता हूं कि चुपचाप घर में बैठे रहो, हिलो-डुलो मत,सबसे जरुरी है सेहत का ध्यान रखना। ऐसे वक्त पर इंसान सेहत का ध्यान छोड़ देता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar compares lockdown to Salman Khan’s reality show: ‘God is the Bigg Boss right now’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3au0F5T

मुंबई की खाली सड़कें देखकर आयुष्मान ने लिखी कविता, कहा- ‘अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा’

बॉलीवुड डेस्क. कम ही समय में अपनी अदाकारी से पूरे बॉलीवुड में पहचान बना चुके आयुष्मान अपनी शायरी औऱ कविता से भी लोगों का दिल जीतते आए हैं। लॉकडाउन के चलते इन दिनों मुंबई की सभी सड़के खाली हो गई हैं, जिन्हें देखकर आयुष्मान को फिक्र हो रही है। हाल ही में इस स्थिति पर आयुष्मान ने एक इमोशनल कविता लिखी है जिसके उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ग़लतियाँ सारी बक्श दे, ग़र बक्श सके।दौलत शोहरत भी उतनी दे, जो पच सके। ले ले वापस हैसियत से ज़्यादा दिया हो ग़र तूने। बस ध्यान रहे कभी किरदार पे दाग ना लगे। -आयुष्मान’।

अपनी इस खूबसूरत कविता के साथ आयुष्मान ने खाली सड़कें दिखाते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी इतनी खाली सड़कें नहीं देखी हैं खासकर मंडे के दिन। गेट से गाड़ी निकाले हुए काफी मुद्दत हो गई है ऐसा लगता है। अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा। मुझे लगता है विशेषाधिकार लोगों को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता। मुझे आशा है कि हमें हमारा पॉजिटिव समय दोबारा मिल जाए’।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushman wrote a poem after looking at empty roads of mumbai, said- 'The rich will bear all this but the poor will not be able to bear'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dGzved

पहली मुलाकात में सनी लियोनी को लेस्बियन समझ बैठे थे उनके पति, कपल ने इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड डेस्क. सनी लियोनी की मानें तो पहली मुलाकात में उनके पति डेनियल वेबर ने उन्हें लेस्बियन समझा था। उन्होंने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया। सनी और डेनियल 12 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। उनकी शादी को भी 9 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी तो उन्होंने इससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया।

किसी और के साथ डेट पर जाने वाली थीं सनी
सनी ने बताया, "हमारी पहली मुलाकात लॉस वेगास में हुई थी और उस वक्त मैं अपनी बहुत ही क्लोज फ्रेंड के साथ थी। दरअसल, मैं पॉली शोर (उस वक्त के कॉमेडियन) के साथ डेट पर जाने वाली थी, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया।" इसके आगे डेनियल ने कहा, "पॉली को रास्ते में कोई और मिल गया और वह अपने दोस्त से मिलने रावाना हो गया। और भगवान ने मुझे उसके (सनी) पास पहुंचा दिया। यही नियति है।"

'डेनियल को लगा मैं लेस्बियन हूं'
सनी कहती हैं, "डेनियल को ऐसा नहीं लगा कि मैं स्ट्रैट नहीं हूं। उसने मुझे लेस्बियन समझा। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी, जो कि लेस्बियन है। लेकिन उसने कुछ मर्दाना कपड़े पहने हुए थे। इससे डेनियल को गलतफहमी हो गई।" डेनियल बताते हैं, "मैं कन्फ्यूज था, क्योंकि वे दोनों ही हाथों में हाथ डाले थीं और मैंने सिचुएशन का गलत आंकलन कर लिया।"

3 साल की डेटिंग के बाद कर ली शादी
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था, "डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी और जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल डटे रहे। तीन साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला।"

सनी की बदौलत परिवार का महत्व पाए डेनियल
डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए। सनी के पति डेनियल वेबर भी एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके हैं। 2011 में दोनों की शादी हुई थी। 2017 में सनी और डेनियल ने महाराष्ट्र के लातुर से बेटी निशा को अडॉप्ट किया था। वहीं 2018 में कपल सेरोगेसी से जुड़वां बेटों Asher और Noah का पेरेंट बना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunny Leone Reveals In The First Meeting Husband Daniel Weber Thought She Was A Lesbian


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WZzpbG

एडवेंचर से भरपूर है 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 2 का ट्रेलर, 17 अप्रैल से अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीमिंग

बॉलीवुड डेस्क. पहले सफल सीजन के बाद अमेजन प्राइम के 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। महिला प्रधान इस वेब सीरीज में फिर एक बार चार दोस्तों की बेहतरीन कहानी दिखाई जाने वाली है। ट्रेलर सामने आने के बाद इस सीरीज को 17 अप्रैल 2020 से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।

'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 2 में फिर एक बार सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे, मानवी गगरू की दोस्ती देखने मिलेगी। इनके अलावा इस सीजन में प्रतीक बब्बर, लिसा रे, मिलिंज सोमन, नील भूपलम, सिमोन सिंह और अमृता पुरी भी अहम किरादार निभाते दिखेंगें।

एडवेंचर से भरपूर है इस सीजन की कहानी

'फॉर मोर शॉट्स' के पहले सीजन की कहानी को जहां रोका गया था वहीं से इस सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसमें मुंबई की तीन दोस्त बानी, सयानी और कीर्ति अपनी चौथी दोस्त मानवी को ढूंढने के लिए इस्तानबुल पहुंचती हैं। जहां से फिर चारों अपने जिंदगी में चल रही परेशानियों का सामना करना शुरू करती हैं। इस वेब सीरीज को मुंबई, इस्तानबुल और उदयपुर जैसे शहरों में फिल्माया गया है। जहां पिछले सीजन को अनु मेनन ने निर्देशित किया था वहीं ये सीजन नुपुर अस्थाना के निर्देशन में बना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Four More Shots Please' Season 2 trailer out now, will be streaming on Amazon Prime from April 17


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3av7Afe

दिहाड़ी मजदूरों के लिए रोहित शेट्टी ने दिए 51 लाख रु., अशोक पंडित बोले- आपका योगदान प्रेरणादायक

बॉलीवुड डेस्क. देशभर में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे फिल्ममेकर रोहित शेट्टी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दैनिक वेतन भोगियों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपए का डोनेशन दिया है। यह फेडरेशन स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स और लाइटमैन समेत सभी तरह के ऐसे लोगों के लिए काम कर रहा है, जिनकी आजीविका दैनिक मजदूरी रुक जाने के कारण प्रभावित हो रही है।

अशोक पंडित ने रोहित शेट्टी को कहा- शुक्रिया

फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर डोनेशन के लिए रोहित शेट्टी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शुक्रिया रोहित हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के प्रति उदारता दिखाने के लिए। एफडब्ल्यूआईसीई के प्रति आपका 51 लाख रुपए का विशाल योगदान संकट के इस समय में बहुत ही प्रेरणादायक है।" निर्देशक फराह खान ने भी अशोक पंडित के वीडियो को री-ट्वीट करते हुए रोहित शेट्टी की सराहना की है।

इन्होंने भी दिया डोनेशन

फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे के मुताबिक, रोहित शेट्टी के अलावा 'सुपरस्टार सिंगर्स' जैसे शोज की निर्माता फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी की ओर से 25 लाख रुपए का राशन उपलब्ध कराया गया है तो वहीं 'कर्म संगिनी' और 'अभिलाषा' जैसे सीरियल्स के निर्माता शशि-सुमित प्रोडक्शन ने 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इनके अलावा भी कई प्रोड्यूसर्स और इंडस्ट्री से जुड़े अन्य प्रोफेशनल्स फेडरेशन के संपर्क में हैं और अलग-अलग तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Lockdown: Rohit Shetty Donates 51 Lakh For The Help Of Daily Wage Workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WYDGw2

दिशा पटानी से सोनाली सेहगल तक अलग भाषाओं में टिक-टॉक बना रही हैं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड डेस्क. पूरे देश में लॉकडाउन होने से इन दिनों सभी बॉलीवुड हस्तियां इन दिनों घर पर ही हैं जिसके चलते सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं। हाल ही में कई एक्ट्रेस के मजेदार और क्रिएटिव वीडियो सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर फैंस घर में रहकर भी एंटरटेन हो रहे हैं।

खुदको बेबी बता रही हैं दिशा पटानी

दिशा पाटनी ने हाल ही में एक फॉरेन लैंग्वेज वाला टिक-टॉक वीडियो अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा खुदको बेबी बता रही हैं। दिशा की इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसपर स्माइली इमोजी पोस्ट की है।

लॉकडाउन में सीख रही हैं नई भाषा

एक्ट्रेस सोनाली सेहगल इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपना एक टिक-टॉक शेयर किया है जिसमें वो फॉरेन लैंग्वेज में डायलॉग बोल रही हैं। सोनाली के इन डायलॉग्स को समझ पाना काफी मुश्किल है। इस वीडियो के साथ सोनाली ने लिखा, ‘लॉकडाउन के चलते में नई भाषा की कोशिश कर रही हूं। क्या आप समझ सकते हैं कि मैं क्या बोल रही हूं’।

##

एवरग्रीन गानों पर चित्रांग्धा का जलवा

दिशा और सोनाली के अलावा एक्ट्रेस चित्रांग्धा भी टिक-टॉक एप्प पर लोगों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो 1958 के गाने अच्छा जी में हारी को रीक्रिएट कर रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे दोबारा क्लासिक दौर में ले चलो’।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disha Patani to Sonali Sehgal These actresses are making Tik Tok in different languages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bFHuWO

कई दिनों से बिल्डिंग में बंद बच्चों के लिए सनी लियोन ने किया मजेदार डांस, पति डेनियल ने भी दिया साथ

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है जिसके बाद से ही पूरे देशवासी अपने घरों में बंद हो चुके हैं। कई दिनों से लगातार बिल्डिंग में बंद सनी लियोन के बच्चे भी काफी बोर हो गए हैं जिन्हें चीयर अप करने के लिए सनी ने बेहतरीन डांस किया है। इस डांस में सनी के पति डेनियल ने भी उनका पूरा साथ दिया है।

बच्चों के लिए सनी-डेनियल का मजेदार डांस

सनी लियोन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी अपनी बिल्डिंग के नीचे बच्चों के सामने डांस कर रही हैं। सनी के बच्चे निशा, अशर और नोआह तीनों अपनी ट्रॉली में बैठे पैरेंट्स की परफॉर्मेंस एंजॉय कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जस्टिन टिम्बरलेक के गाने से बच्चों की स्प्रिट हाई रखने की कोशिश कर रही हूं। मेरे बच्चे हमारी बिल्डिंग में कई दिनों से बंद थे। डेनियल और मैं अपना हर दिन बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। डेनियल की डांसिग सबसे बेस्ट है'।

सनी लियोन ने लॉकडाउन से कई दिनों पहले ही खुदको आईसोलेट करके रखा है। उन्होंने हाल ही में अपनी एक वर्कआउट पोस्ट शेयर करके बताया था कि वो लगभग एक महीने सेघर पर बंद हैं। ऐसे में बच्चे भी घर पर ही हैं। जाहिर है सनी के डांस से बच्चों को घर पर रहने का हौंसला मिलेगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunny Leone did a fun dance with hubby daniel for the children said 'My children have been locked up in our building for many days now'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ynbBnL

उर्वशी रौतेला ने की सरकार से गुजारिश, बोलीं, 'जो लोग फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाए'

बॉलीवुड डेस्क. पूरे देश लॉकडाउन होने से काम करने वाले कई लोग अपने घरों से दूर फंस गए हैं। ऐसे में कई दिहाड़ी मजदूर और वर्कर्स कई किलोमीटर का पलायन करने के लिए मजबूर हैं। इस गंभीर स्थिती को देखते हुए हाल ही में उर्वशी रौतेला ने सरकार से ऐसे लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की गुजारिश की है।

सरकार से उर्वशी की अपील

हाल ही में इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उर्वशी ने देश की स्थिति देखते हुए अपने विचार सामने रखे हैं। उर्वशी ने कहा, 'अपने आप को सुरक्षित रखें ताकि आप अपने परिवार को इस वैश्विक महामारी से बचा सकें। मैं सरकार से ये गुजारिश करुंगी कि जो भी यात्री अपने परिवार से मिलतना चाहता है और वो जहां भी फंसे हैं उन्हें अपने घरवालों तक पहुंचा दें। अभी भी लोग सड़कों पर बिना मास्क दिखाई दे रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि वो जहां भी हैं सबसे पहले खुदको सुरक्षित करें'।

उर्वशी लॉकडाउन के बाद से ही अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए लगातार अपने मजेदार वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने गाने 'तेरा बीमार मेरा दिल' गानें पर बेहतरीन डांस वीडियो शेयर किया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Urvashi Rautela requested the government, said, those who are trapped should be brought safe To Thier house


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wGRoJf

कृष्णा ने शेयर किया मामा गोविंदा के साथ पहली बार स्क्रीन पर आने का किस्सा, फिल्म 'हत्या' में नहीं सिर्फ उसके पोस्टर में आए थे नजर

बॉलीवुड डेस्क.इंडस्ट्री के सितारे लॉकडाउन के इन दिनों में बीती यादों को भी ताजा कर रहे हैं। इसी बीच कृष्णा अभिषेक नेइंस्टाग्राम पर 32 साल पुरानी फिल्महत्या का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में उन्होंने एक किस्सा भी बताया कि 1988 में आई इस फिल्म के चलतेयह उनकी स्क्रीन पर पहली एंट्री थी। जो उन्हें मामा गोविंदा के साथ मिली थी। लेकिन इसकी वजह कुछ और थी।

चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं था तो कृष्णा ने किया काम : कृष्णा ने लिखा- "यह फोटो आज मिली। दोस्तों क्या आप जानते हैं इस पोस्टर में जो बच्चा पैर पकड़े दिख रहा है वह मैं हूं। मैं उस फिल्म में नहीं था। लेकिन चाइल्ड एक्टर सुजीता के पास डेट्स नहीं थीं। इसलिए यह फोटोशूट मैंने किया था। मेरा पहला काम।" गौरतलब है कियह फिल्म निर्मला देवी प्रोडक्शन के तहत बनाई गई थी। इस फिल्म का गाना मैं प्यार की पुजारन बेहद मशहूर हुआ था।

फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें: हत्या हॉलीवुड फिल्म विटनेस की रीमेक थी। जिसे गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने डायरेक्ट किया था। वे खुद इसमें पुलिस वाले का कैमियो करते हुए भी दिखाई दिए थे। यह फिल्म 1986 की मलयालम में पूविनु पुथिया पून्थेनल नाम से बनी थी, जिसे देखने के बाद गोविंदा ने इसके राइट्स खरीदने काफी पैसा खर्च किया था। हालांकि प्रोड्यूसर्स ने उनसे यह कहकर फिल्म के राइट्स लेने की कोशिश की थी कि वे कैसे एक पिता की भूमिका निभा सकते हैं जबकि वे खुद बच्चे की तरह दिखते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Krushna Abhishek On His Govinda Mama Amid Coronavirus Lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xDkN6S

कंगना रनोट का खुलासा, कहा-'संजू का ऑफर लेकर रणबीर कपूर मेरे घर आए थे लेकिन मैंने इनकार कर दिया'

बॉलीवुड डेस्क.कंगना रनोट इन दिनों मनाली, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते क्वारेंटाइन टाइम स्पेंड कर रही हैं।इसी बीच वक्त निकालकर उन्होंने हैंगआउट के जरिए पिंकविला वेबसाइट से बातचीत की जिसमें उन्होंने कई सारे राज खोले।


कंगना ने ठुकरा दी थी संजू: इस इंटरव्यू में कंगना ने बताया, 'रणबीर कपूर मेरे घर आए थे और मुझे संजू में काम करने का ऑफर दिया था।मुझे रोल पसंद नहीं आया क्योंकि उसमें मेरे लायक करने को कुछ था नहीं तो मैंने उन्हें इनकार कर दिया। आप सोच सकते हैं कि कोई एक्ट्रेस रणबीर कपूर को न कह दे? लेकिन मैं मानती हूं कि मैं यहां उन फिल्मों की वजह से नहीं हूं जो मैंने की बल्कि उन फिल्मों की वजह से हूं जो मैंने नहीं की।'


सुल्तान को भी कहा था-ना: कंगना ने आगे बताया, 'मुझे सुल्तान भी ऑफर हुई थी जिसे मैंने ठुकरा दिया था।इसके बाद मुझे याद है कि आदित्य चोपड़ा ने मुझे कॉल करके कहा था-मैं तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा। तो हां, मेरे साथ यह सब हुआ है।'


मधुबाला का रोल है ड्रीम रोल: इस इंटरव्यू में कंगना ने अपने ड्रीम रोल के बारे में भी बात की और कहा, 'मैं हमेशा से ही मधुबाला की फैन रही हूं तो मुझे स्क्रीन पर अगर उनका रोल करने का मौका मिले तो जरुर करूंगी और चाहूंगी कि आमिर खान मेरे अपोजिट कास्ट किए जाएं।अनुराग बसु ने मुझे किशोर कुमार की बायोपिक में मधुबाला का ऑफर किया था लेकिन वह फिल्म बन नहीं पाई।इसमें रणबीर कपूर किशोर कुमार की भूमिका निभाने वाले थे लेकिन तब ऐसा हो नहीं सका मगर मैं अब जरूर मधुबाला का रोल करना चाहती हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut revealed, "Ranbir Kapoor came to my house with Sanju's offer but I refused"


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ynusz5

श्रद्धा कपूर से शिबानी दांडेकर तक घर की छत पर वर्क आउट कर रहे हैं सेलेब्स

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया जा चुका है ऐसे में फिटनेस के दीवाने बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घरों पर ही वर्क आउट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कुछ वीडियोज सामने आई हैं जिनमें कभी स्टार्स छतमें तो कभी बॉलकनी में पसीना बहा रहे हैं।

फिटनेस गोल्स दे रही हैं श्रद्धा कपूर

हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वर्क आउट वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ श्रद्धा ने लिखा, घर पर रहना। छत में वर्क आउट। घर पर रहो, सुरक्षित रहो। श्रद्धा ने ब्लैक सेंडो के साथ नियोन रंग का शॉर्ट पहन रखा है।

डॉग टाइसन के साथ शिबानी का वर्कआउट

फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर हमेशा से ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वर्क आउट वीडियो सामने आया है जिसमें वो घर की छत पर जमकर मेहनत करती दिख रही हैं। उनके इस वीडियो में उनका पालतू कुत्ताटाइसन भी नजर आ रहा है।

##

टेबल से ही करण सिंह ग्रोवर ने शुरू कर दी लिफ्टिंग

करण सिंह ग्रोवर ने रविवार के दिन अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया था। इसमें करण शर्टलेस होकर छत में रखे टेबल से लिफ्टिंग करते दिख रहे हैं। अपने वीडियो में करण ने काफी इन्टेंस वर्कआउट कर हर किसी को फिटनेस गोल्स दे रहे हैं। इस वर्कआउट लुक में करण काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इसके अलावा भी हाल ही में करण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्पाइन के लिए स्पेशल मूवमेंट करते दिख रहे हैं।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shraddha Kapoor to Shibani Dandekar Celebs are working out on rooftops in quarantine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ayj4yi

कनिका का कोरोनावायरस टेस्ट पांचवी बार भी पॉजिटिव आया, डॉक्टर बोले- चिंता की बात नहीं

बॉलीवुड डेस्क. कनिका कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट लगातार पांचवीं बार पॉजिटिव आया है। लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती सिंगर की यह रिपोर्ट मंगलवार को आई। हालांकि, डॉक्टर की मानें तो कनिका की हालत अब स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

डॉक्टर ने कहा- समय पर खाना खा रहीं कनिका
एसजीपीजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉ. आर के धीमान कहते हैं, "कनिका की हालत में सुधार हो रहा है और वे खाना भी समय पर खा रही हैं।" डॉ. ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आ रहीं कनिका की गिरती सेहत की खबरें निराधार हैं। कनिका कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगी? इस सवाल के जवाब में डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक उनके लगातार दो कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाते, तब तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी।

सोमवार को कनिका ने दिया था हेल्थ अपडेट
सोमवार को सिंगर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "मेरी चिंता करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। उम्मीद है कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा। घर जाने, अपने बच्चों और परिवार से मिलने का इंतजार कर रही हूं। उनकी बहुत याद आ रही है।"

पिता भी कर चुके गिरती सेहत की खबरों का खंडन
रविवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में कनिका के पिता राजीव कपूर ने कहा, "मेरी बेटी बिलकुल ठीक है। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबियत को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल उसे किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं है। मैं उसके साथ लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हूं। उसकी तबियत में सुधार हो रहा है।" गौरतलब है कि कनिका 22 मार्च से एसजीपीजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanika Kapoor tested positive for coronavirus consecutive fifth time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JnYTr0

सिंगापुर से लौटी बेटी न्यासा को कोरोनावायरस होने की खबर पर आया अजय देवगन का रिएक्शन, कहा-'वह बिलकुल ठीक है'

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उनकी बेटी न्यासा को कोरोनावायरस है और जैसे ही उसमें संक्रमण के लक्षण देखने को मिले तो काजोल ने उसेतत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। अजय ने ट्विटर पर इन खबरों को गलत करार देते हुए लिखा, चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद, काजोल और न्यासा पूरी तरह ठीक हैं, उनकी सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें पूरी तरह से आधारहीन और गलत हैं।


सिंगापुर से लौटी हैं न्यासा: न्यासा सिंगापुर में पढ़ती हैं। कोरोनावायरस के चलते पिछले दिनों उनका स्कूल बंद हो गया जिसके बाद काजोल उन्हें लेने के लिए सिंगापुर गई थीं। दोनों को इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। वापस लौटने के बाद से ही दोनों सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। कुछ दिनों पहले काजोल ने क्वारेंटाइन के दौरान की एक तस्वीर भी अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं।

16 साल की हैं न्यासा:अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे न्यासा देवगन और युग देवगन है। न्यासा बड़ी हैं। 20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 16 साल की हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है'। यही नहीं इस इंटरव्यू में अजय ने कहा था कि उनके बच्चे उनके लिए स्ट्रेसबस्टर हैं। मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्‍यासा की मानें तो वे फिल्‍मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्‍ड फेमस शेफ बनें। काजोल भी ये बात कह चुकी हैं कि उनकी बेटी को कुंकिग बहुत पसंद है। न्यासा पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्‍छी स्विमर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgn Reacts to Report About Daughter Nysa Testing Positive for Coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bH6Aov

घर पर रहकर जमकर काम कर रही हैं जरीन खान, लिखा, ‘क्वारैंटाइन में घर की सफाई सबसे अच्छा वर्कआउट’

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों अपने घर की जमकर साफ सफाई कर रही हैं। हाल ही में जरीन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पूरे घर को साफ करती दिख रही हैं।

जरीन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें जरीन हाथों में पोछा लिए हुए अपने बालकनी की रैलिंग और दरवाजे साफ कर रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'क्वारैंटाइन में वर्कआउट करने का सबसे अच्छा तरीका है घर की सफाई, आखिरकार मुझे ये समझ आ गया'। इस मजेदार कैप्शन कोजरीन नेमंडे मोटिवेशन और फिटनेस इन कोरोना टाइम हैशटैग के साथ शेयर किया है। हमेशा ग्लैमरस अंदाज में नजर आने वालीं जरीन का ये लुक देखकर फैंस भी हैरान हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zareen Khan is working fiercely at home, wrote, 'The best workout in Quarantine is cleaning the house'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2USYjXw

Monday, March 30, 2020

भतीजे के निधन पर सलमान ने लिखा- 'तुम्हे हमेशा प्यार करता रहूंगा', यूलिया समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान के भतीजे (बुआ के बेटे के बेटे) अब्दुल्लाह खान का मुंबई में निधन हो गया है। 38 साल के अब्दुल्लाह बॉडी बिल्डर थे और बॉलीवुड में उनकी अच्छी पकड़ थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फेंफडों के संक्रमण से जूझ रहे थे। उनके निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्लाह के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हे हमेशा प्यार करता रहूंगा।"

सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने अब्दुल्लाह का एक विचार साझा करते हुए लिखा है, "जैसा कि तुम कहते थे- 'हम गिरते हैं, हम टूटते हैं, हम असफल होते हैं, लेकिन हम फिर उठते हैं, ठीक होते हैं, जीत जाते हैं।" अबा तुम बहुत जल्दी चले गए।"

##

अभिनेता राहुल देव ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "दिली संवेदना और प्रार्थना..."

##

विंदू दारा सिंह ने लिखा है, "अब्दुल्लाह भाई बहुत जल्दी चले गए। तुम्हारा मुस्कराहट भरा चेहरा हमेशा याद आएगा। भगवान आत्मा को शांति दे।"

##

जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अब्दुल्लाह की फोटो शेयर की है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

##

सलमान की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी आकांक्षा पुरी, माही विज, डिएन पांडे, कमाल खान, वाहबिज दोराबजी, रश्मि देसाई और श्वेता चौधरी समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर अबा को श्रद्धांजलि दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan And Other Bollywood Celebs mourns the demise of Abdullah Khan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ayiFMr

सलमान खान के 38 साल के भतीजे अब्दुल्लाह का मुंबई में निधन, कोरोनावायरस टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी

बॉलीवुड डेस्क . मुंबई में सोमवार रात सुपरस्टार सलमान खान के 38 साल के भतीजे अब्दुल्लाह खान उर्फ अबा का इंतकाल हो गया। वह इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। अब्दुल्लाह को रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था। सांस लेने में परेशानी होने पर शाम को वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "हमेशा तुम्हे प्यार करता रहूंगा।"

बॉडी बिल्डर थे अब्दुल्लाह
सलमान के कजिन और सलीम खान के भाई के बेटे मतीन खान ने दैनिक भास्कर के लिए उमेश कुमार उपाध्याय से बातचीत में कहा, "अब्दुल्लाह बॉडी बिल्डर थे। मुंबई में उन्हें हॉस्पिटलाइज कराया गया। लीलावती हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि उनका हार्ट काम नहीं कर रहा था। पहले उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में दिखाया गया था। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें रविवार को लीलावती हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। सोमवार शाम 8:00 बजे के आसपास उनके निधन की खबर आई।"

सलमान की बुआ के बेटे के बेटे थे अब्दुल्लाह
मतीन खान ने आगे अपना परिचय देते हुए कहा, "मैं सलमान के चाचा का बेटा हूं और वह (अब्दुल्लाह) उनकी बुआ के बेटेका बेटा था। हमारा परिवार एक ही है। बस वे मुंबई चले गए और स्टार बन गए। लेकिन हमारा आना-जाना, मुलना-जुलना होता रहता है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan's Nephew Dies In Mumbai Hospital Amid Coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JnGhrg

अमृता राव-आरजे अनमोल से लाइव चैट में फैन ने की बेटी का नाम रखने की अपील, कपल ने दिया नाम 'देविका'

बॉलीवुड डेस्क. कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के कारण दुनिया भर में क्वारैंटाइन और भारत 21दिनों के लॉकडाउन का सामना कर रहा है। इस समय, खुद को और दूसरों का दिल बहलाने के लिए सेलेब्सकुछ नए रचनात्मक कार्य कर रहे हैं, नई चीजों की खोज कर रहे हैं। इसी दौरान अमृता राव और आरजे अनमोल ने एक साथ लाइव चैट की और उनके प्रशंसकों ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया।

लाॅकडाउन केकठिन समय के दौरान इन दोनों ने लाइव चैट करने का फैसला किया। अपने निजी जीवन को सीक्रेट रखने वालेइस दंपति का पहला लाइव बहुत खास साबित हुआ।इस दौरान दोनों ने रेट्रो गाने गाए और एक-दूसरे के खाना पकाने और घर के काम को करने पर कई चुटकुले भी सुनाए, ताकि फैन्स के चेहरों पर मुस्कान आ सके।

इस लाइव वीडियो चैट में, एक फैन ने उनके घर नन्ही ख़ुशी आने की खबर साझा की। जयपुर के टाइगर बारोट नामक प्रशंसक के परिवार में तालाबंदी के दौरान लड़की के जन्म हुआ। चूंकि परिवार में से किसी को भी नामकरण समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा सकता, टाइगर ने अमृता को'द' अक्षर से अपनी नवजात बेटी का नाम देने का अनुरोध किया। अमृता और अनमोलने नवजात बेटी का नाम 'देविका' सुझाया।

अमृता ने कहा- जब उन्हेंटाइगर और उनके परिवार के लिए इतना बड़ा निर्णय लेना था।उसके शरीर पर रोंगटे आ रहे थे।यह उनका पसंदीदा नाम है।अमृता के नाम बताने के बाद फैनने कहा-"राशि से कोई लेना-देना नहीं है, अभी इसका नाम 'देविका' ही होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amrita Rao and RJ Anmol Get to Name Fan's Newborn Baby Girl During 21Day Lockdown in Their First Ever Live


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JnJsPA

एक साल में ही टूटने की कगार पर है प्रतीक बब्बर की शादी, पत्नी सान्या सागर से रह रहे अलग!

बॉलीवुड डेस्क. राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। प्रतीक ने सान्या सागर से 23, जनवरी, 2019 को शादी की थी लेकिन अब इनके बीच अनबन की खबरें आ रही हैं।


अलग रह रहा कपल: स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते जहां बॉलीवुड कपल्स को साथ में टाइम स्पेंड करने का मौका मिल रहा है। वहीं, प्रतीक और सान्या पिछले कुछ हफ़्तों से अलग रह रहे हैं। यहां तक कि सान्या बब्बर परिवार के कई फैमिली फंक्शन जैसे होली और राज बब्बर की एनिवर्सरी पार्टी से भी नदारद रही थीं।सान्या ने प्रतीक को विलियम शेक्सपियर के प्ले जूलियस सीजर को देखने के लिए इनवाइट नहीं किया जिसमें वह पोटिया का किरदार निभा रही हैं।इससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर लिया था। प्रतीक ने सान्या के साथ शेयर की सारी रोमांटिक तस्वीरें इन्स्टाग्राम से हटा ली हैं। हालांकि, दोनों ने अभी आधिकारिक तौर पर रिश्तों में आई खटास पर कुछ नहीं कहा है।

पॉलिटिशियन की बेटी हैं सान्या: सान्या के पिता पवन सागर भी राजनेता हैं। पवन सागर बहुजन समाज पार्टी (BSP) लीडर हैं और पार्टी की चीफ मायावती के बेहद करीबी हैं। सान्या पेशे से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। उन्होंने NIFT से ग्रैजुएशन किया है। इसके अलावा वे लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग की बारीकियां भी सीख कर आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prateik Babbar marriage on the rocks, living separately with his wife sanya sagar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WTxyVx

कभी डांस तो कभी पुशअप्स से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं गौहर खान

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस गौहर खान अपने काम के साथ-साथ अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से भी चर्चा में रहती हैं। कई दिनों से अपने घर पर क्वारैंटाइन गौहर अपने हर दिन की एक्टिविटी फैंस के साथ बखूबी शेयर कर रही हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर आज तक की पोस्ट देखी जा सकती है। हाल ही में गौहर ने अपने फैंस को इंस्पायर करने के लिए एक डांस और एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है।

गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने कुछ मजेदार वीडियोज शेयर किए हैं। पहली वीडियो में वो फैंस को फिटनेस गोल्स देते हुए वर्कआउट कर रही हैं। उन्होंने काफी प्रोफेशनल तरीके से दिशा पटानी के न्यू सॉन्ग ‘डू यू लव मी’ की बीट पर पुशअप्स कर रही हैं।

इससे पहले भी गौहर ने क्वारैंटाइ के पांचवे दिन एक डांस वीडियो शेयर किया था। वीडियो में गौहर ने जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह के गाने ‘गेंदा फूल’ पर बेहतरीन डांस किया था। इसमें गौहर ने गाने के सिग्नेचर स्टेप भी किए हैं। कैप्शन में गौहर ने बताया है कि उन्हें ये गाना इतना पसंद आया है कि वो इसे रिपीट मोड पर सुन रही हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gauhar Khan is again impressing fans with her professional dance and pushups videos


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ULoT4U

संजय दत्त ने हाथ जोड़कर कहा- प्लीज घर में रहिए और सरकार के निर्देशों का पालन कीजिए

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संकट के बीच अभिनेता संजय दत्त ने अपने फैन्स से घर में ही रहने की अपील की है। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में संजय ने लिखा है, "आइए घर में रहकर अपना छोटा सा योगदान देते हैं। क्योंकि COVID-19 को फैलने से रोकने का यही एकमात्र रास्ता है।"

संजय ने हाथ जोड़कर अपील की

वीडियो में संजय दत्त हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और अपने फैन्स से कह रहे हैं, "नमस्कार। हमारा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बहुत ही मुश्किल दौर से। इसीलिए हम सब को एक साथ मिलकर इसका सामना करना होगा और इस कोरोनावायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा। इसलिए मेरी हाथ जोड़कर विनती है आप सब से कि गवर्नमेंट के निर्देशों का पालन कीजिए और घर से बाहर नहीं निकलिए। घर से बाहर तब निकलिए, जब बहुत-बहुत जरूरी हो। अपने घर पे रहिए। अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताइए। और प्लीज एक बार और... गवर्नमेंट जो कहती है, वह सुनिए और उनका पालन कीजिए और सुरक्षित रहिए। इस कोरोनावायरस को हमें हटाना ही होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjay Dutt folded hands and said - Please stay in the house and follow the instructions of the government


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aw4CXB

क्रांतिवीर वाली नाना की स्पीच से घर पर रहने की अपील, वीडियो में मैसेज- ध्यान में रखना ये लापरवाही परिवार के लिए रोना बन जाएगी

बॉलीवुड डेस्क. बी टाउन सेलेब्स पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे रहे हैं। अपनी लाॅकडाउन लाइफ शेयर कर लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं। साथ ही उनसे अपील भी कर रहे हैं कि वे अपने घरों में रहें। इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स और मीमर्स की क्रिएटिविटी भी सामने आ रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म क्रांतिवीर में नाना पाटेकर की फेमस स्पीच की मिमिक्री की गई है।

क्या है वीडियो में खास : विकास गिरी नाम के यूजर ने इस वीडियो को एडिट किया है। जिसमें सीन तो फिल्म का ही है लेकिन आवाज और स्पीच बदली हुई है। स्पीच में डायलॉग हैं- आ गए कोरोना की बर्बादीका तमाशा देखने, हम भीड़ लगाएंगे। घूमो भाई जिसको बाहर घूमना है मैं तो अपने परिवार के साथ अंदर रहूंगा।

इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। गौरतलब है कि नाना की यह फिल्म क्रांतिवीर 1994 में रिलीज हुई थी। डायरेक्शन मेहुल कुमार ने किया था। फिल्म में नाना के साथ डिंपल कपाड़िया, परेश रावल, ममता कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंगपा भी अहम रोल में थे। वहीं फिल्म के इस खास स्पीच सीक्वेंस के कारण इसे फिल्मफेयर बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड भी मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nana Patekar On Coronavirus Mumbai Lockdown; Says Stay Home, No Left City | Maharashtra Corona (COVID-19) Virus Latest News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bzs32u

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बाद वेबसीरीज 'पंचायत' में दिखेंगे जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता भी आएंगी नजर, ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड डेस्क.अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज पंचायत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में जितेंद्र एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसकी एक गांव में सेक्रेटरी के तौर पर सरकारी जॉब लग जाती है। वह गांव में जाकर इस जॉब को करना नहीं चाहता लेकिन 20,000 की सैलरी की खातिर उसे यह कदम उठाना पड़ता है। गांव में जाकर वहां की जीवनशैली में वह खुद को कैसे ढालता है,साथ ही गांव में बिजली की परेशानी से जूझने के लिए वह कैसे सोलर पैनल लगवाता है,सीरीज में यही दिखाया जाएगा।


नीना बनी हैं गांव की प्रधान: इस सीरीज में नीना गांव की प्रधान मंजू देवी बनी हैं जिनके पति का रोल रघुबीर यादव कर रहे हैं। दोनों जितेंद्र से अपनी बेटी की शादी करवाना चाहते हैं लेकिन उसकी कम सैलरी की वजह से हाथ खींच लेते हैं। सीरीज 3 अप्रैल से स्ट्रीम होगी। नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार का साथ में यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले दोनों 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए थे जहां नीना गुप्ता ने जितेंद्र की मां का किरदार निभाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neena Gupta And Jitendra Kumar Collaborate For Amazon Prime's Panchayat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WRLcbJ

मिथ बस्टर के नाम पर फैंस को अधपका कोरोना ज्ञान बांट रही अदा शर्मा, अपनी बिल्ली राधा को दे रही वीडियो का क्रेडिट

बॉलीवुड डेस्क. लॉकडाउन के दौरान फिल्मी सितारों का टाइम मुश्किल से पास हो रहा है। ऐसे में हर कोई कुछ न कुछ नया कर रहा है। ऐसी ही कोशिश एक्ट्रेस अदा शर्मा कर रही हैं। अपने इनोवेटिव फनी वीडियोज के लिए फेमस चुलबुलीअदा ने कोरोना वायरस के बारे में अवेयरनेस के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि वीडियो में अदा शर्मा का न तो वायरस का नाम ठीक से बोल पाईं और न ही वायरस से जुड़े फैक्ट्स के बारे सही बता पाईं।

खास बात है कि ये वीडियो उन्होंने खुद बनाया है लेकिन इसका क्रेडिट अपनी बिल्ली पिलो को दे रही हैं, जिसे उन्होंने राधा शर्मा नाम दिया है।इस वीडियो में अदा इंस्टा फिल्टर की मदद से फनी फेसेज बनाते हुए मजेदार कमेंट्री कर रही और बता रही है कि किन - किन चीजों सेकोरोना वायरसनहीं फैलता। इसके साथ ही लिखे मैसेज मेंअदा अपने फैंस से घर में रहने की अपील भी कर रह रही है। वीडियो में अदा ठीक सेकोरोना वायरस नहीं बोल पाती और पूरे वीडियो में उसे करोना वायरस कहती नजर आती हैं।

अदा कहती है कि, करोना वायरस हंसने से नहीं फैलता .... करोना वायरस घर में अकेले एक्सरसाइज करनेसे भी नहीं फैलता....करोना वायरस जानवरों से नहीं फैलता... करोना वायरस सिर्फ इंसानों से फैलता है... अपने वर्कआउट वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने से करोना वायरस नहीं फैलता...साइंटिफिकली प्रूव किया गया है स्ट्रेस या मेंटल टेंशन लेने से आप करोना वायरस को अपने से दूर नहीं रख सकते....स्ट्रेस से आपकी इम्यूनिटी कम होगी और इससे वायरस पकड़ने के ज्यादा चांस हैं....किसी भी पशु, प्राणी या वस्तु के बारे में नेगेटिव थॉट वायरस को अट्रैक्ट कर सकता है... खुशियां फैलाइये, कीटाणु नहीं....और हैंड्स वॉश करना मत भूलिएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ada Sharma sharing corona knowledge to fans, giving credit to video to her cat Radha


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39wzzts