Thursday, March 26, 2020

कोरोना संकट: कमल हासन ने कहा- घर को अस्पताल बना दो; पवन कल्याण ने एक करोड़, रामचरण तेज ने 70 लाख रु. देने का ऐलान किया

बॉलीवुड डेस्क. कमल हासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर अपने घर को हॉस्पिटल में बदलने की पेशकश की है। कमल का यह ट्वीट तमिल में है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे अपने पुराने घर को अस्थायी अस्पताल बनाने के लिए सरकार को देने तैयार हैं। तमिलनाडु में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

एक्टर और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। पवन ने मुख्यमंत्री राहत कोष आंधप्रदेश और तेलंगाना में भी 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। पवन के अलावा साउथ के एक और मशहूर एक्टर रामचरण तेजा ने भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के लिए कुल 70 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

रजनीकांत ने 50 लाख का डोनेशन दिया

इनसे पहले सुपरस्टाररजनीकांत ने फेडरेशन ऑफ साउथ इंडियन यूनियन वर्कर्स को 50 लाख डोनेट करनेकी घोषणा की है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लॉकडाउन कर चुकी है। सभी फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग बंद है। इसके कारण डेली वेजेस पर काम करने वाले वर्कर्स को खासी दिक्कतें हो रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kamal Haasan: Kamal Haasan Offer His House For Coronavirus (COVID-19) Hospital Over Fighting Against Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UCJXun

No comments:

Post a Comment