Friday, March 27, 2020

ऑस्ट्रेलिया से लौटीं नीति मोहन 14 दिन क्वारैंटाइन में रहीं, अब शेयर किया ट्रिप का डरावना अनुभव

बॉलीवुड डिस्क. सिंगर नीति मोहन पति निहार पंड्या और दोनों बहनों मुक्ति और शक्ति के साथ वेकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं। लेकिन कोरोनावायरस के संकट के चलते यह फन ट्रिप उनके लिए डरावना अनुभव बन गई। हेल्थ एडवाइजरी जारी होने के बाद उन्होंने अपने वेकेशन की अवधि छोटी की और लॉकडाउन होने से पहले देश लौट आईं और 14 दिन तक पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में क्वारैंटाइन में रहीं। अब जबकि क्वारैंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है तो नीति ने एक बातचीत में अपना डरावना अनुभव शेयर किया।

टॉम हंक्स के बारे में सुन डर गई थीं नीति
नीति कहती हैं, "यह इसकी (महामारी की) शुरुआत ही थी। लेकिन अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। जब मैंने सुना कि अभिनेता टॉम हंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं तो यह अलार्मिंग था। वे उसी देश (ऑस्ट्रेलिया) में शूटिंग कर रहे थे। मैं यह सोचकर चिंता में पड़ गई कि जब वे इसकी चपेट में आ सकते हैं तो कोई भी प्रभावित हो सकता है। हमारे पैरेंट्स ने फोन कर हमें तुरंत ही वापस लौटने के लिए कहा।"

##

17 मार्च की जगह 12 मार्च को ही लौटे
नीति और उनका परिवार 17 मार्च को लौटने वाला था। लेकिन वे सिंगापुर और दुबई होते हुए 12 मार्च को ही वापस आ गए। उनकी मानें तो लौटते वक्त भी उन्हें डरावने अनुभव का सामना करना पड़ा। वे कहती हैं, "ये बहुत ही प्रभावित इलाके थे। जब हम एयरपोर्ट पहुंचे तो चारों ओर सन्नाटा था। जब हम लैंड हुए तो वहां भी बेहद कम लोग थे और पूरी जांच के साथ माइग्रेशन प्रोसेस बहुत जल्दी हो गई।"

##

14 अप्रैल तक पुणे में रहेंगी नीति
बकौल नीति, "हम नहीं पता था कि हम प्रभावित हैं या नहीं और न ही हम यह जानते थे कि इसका कोई इलाज भी नहीं हैं। शुक्र है कि मेरे सास-ससुर डॉक्टर हैं और वे इस मुश्किल वक्त में हमें दिशा- निर्देश देते रहे।" क्वारैंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद नीति अब अच्छा महसूस कर रही हैं। 21 दिन का लॉकडाउन पूरा होने तक यानी 14 अप्रैल तक वे परिवार समेत पुणे में रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neeti Mohan Shares Experience,Says She Was Scared When Actor Tom Hanks And His Wife Rita Wilson Were Diagnosed With Coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39nUgYC

No comments:

Post a Comment