Saturday, March 28, 2020

अक्षय ने पीएम रिलीफ फंड में दिया 25 करोड़ का योगदान, बोले- लोगों का जिंदा रहना ज्यादा जरूरी

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोनावायरस रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। सुपरस्टार ने शनिवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना ज्यादा जरूरी है।

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से नरेंद्र मोदीजी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आइए जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।" दरअसल, पीएम ने अपने ट्वीट में लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद की अपील की है।

ये सेलेब्स भी कर चुके हैं दान

कॉमेडियनकपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए जमा कराए हैं। उन्होंने 26 अप्रैल को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए लिखा था, "यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं। साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।"

##

'बाहुबली' फेम साउथ इंडियन एक्टर प्रभास ने 3 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष और50-50 लाख रुपएआंध्र प्रदेश और तेलंगानाके मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा कराए हैं।

##

साउथ इंडियन अभिनेता औरजन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने गुरुवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। पवन ने मुख्यमंत्री राहत कोष, आंधप्रदेश और तेलंगाना में भी 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसी तरहरामचरण ने भी प्रधानमंत्री औरमुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के राहत कोष में कुल 70 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay contributed 25 crores to PM Relief Fund, said - it is more important for people to stay alive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JkfI6b

No comments:

Post a Comment