Thursday, March 26, 2020

पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश-तेलंगाना को दान किए 50-50 लाख रु. प्रधानमंत्री राहत कोष में भी देंगे 1 करोड़

बॉलीवुड डेस्क.साउथ स्टार पवन कल्याण ने कोरोनावायरस के संकट से लड़ने के लिए 2 करोड़ रु. की राशि दान की है। पवन ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 का लाख का दान किया है। वहीं, वह जल्द ही प्रधानमंत्री राहत कोष में भी 1 करोड़ की राशि दान करेंगे।

##


पवन ने खुद की दान की पुष्टि: पवन कल्याण ने इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। उन्होंने लिखा, मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राहत कोष में 50-50 लाख रु. का दान दे रहा हूं। जल्द ही मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रु. का दान करूंगा ताकि नरेंद्र मोदी जी का इस संकट की घड़ी में साथ दे सकूं। उनकी बेहतरीन लीडरशिप में देश कोरोना आपदा से बाहर निकलने में सफल होगा।पवन राजनीतिक पार्टी जन सेना के प्रमुख हैं। पवन की फिल्मों की बात करें तो वो 'वकील साहब' में नजर आएंगे। इस फिल्म में पवन एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगे। ये तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' का रीमेक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor-politician Pawan Kalyan donates Rs One Cr for Covid-19 relief


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yavvCm

No comments:

Post a Comment