Friday, March 27, 2020

सैफ अली खान के लाइव इंटरव्यू में अचानक आ गए तैमूर, हल्क का मास्क पहनकर कर रहे थे मस्ती

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते इन दिनों सभी बॉलीवुड स्टार्स अपने अपने घरों में फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर चैनल स्टार्स के लाइव इंटरव्यू ले रहे हैं। एक चैनल के लाइव इंटरव्यू में सैफ अली खान को बतौर स्पेशल गेस्ट लाइव वीडियो के जरिए जोड़ा गया था। मगर सैफ के इंटरव्यू के दौरान बेटे तैमूर अचानक ही पीछे से खेलने पहुंच गए और इस तरह उन्होंने पूरा इंटरव्यू हाईजैक कर लिया। ये पहली बार है जब तैमूर टीवी चैनल में लाइव नजर आए हैं।

25 मार्च के दिन टाइम्स नाउ के एक इंटरव्यू में सैफ अली खान को वीडियो कॉल के जरिए जोड़ा गया था। इस इंटरव्यू में सैफ दुनिया में कोरोनावायरस से चल रहे मौजूदा हालात पर बात कर रहे थे। सैफ घर में बैठ कर ही जवाब दे रहे थे कि तभी तैमूर पीछे से उनके साथ खेलने आ गए। तैमूर इस वीडियो में सैफ से खेलने की जिद करते दिख रहे हैं। सैफ ने एंकर के कहने पर तैमूर को भी फ्रेम में लिया था। अपनी क्यूट अदाओं से चर्चा में रहने वाले तैमूर सूपरहीरो हल्क का मास्क और ग्लव्स पहनकर की लाइव शो का हिस्सा बन गए।

न्यूज एंकर ने जब तैमूर से सवाल करने शुरू किए तो वो लगातार मासूमियत से पूछने लगे कि आप कहां हैं। तैमूर से क्यूट बातचीत के बाद एंकर ने फिर सैफ से सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। उन्होंने पूछा कि क्या तैमूर पैपराजी को मिस कर रहे हैं। जिसके जवाब में सैफ ने बताया कि वो ऐसा नहीं कर रहे हैं। तैमूर हमेशा से ही पैपराजी के पसंदीदा रहे हैं। लॉकडाउन से सभी सेलेब कैमरामैन भी घरों में ही हैं ऐसे में तैमूर का टीवी डेब्यू देखना फैंस के लिए काफी स्पेशल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the live interview of Saif Ali Khan, Taimur suddenly came out, was having fun wearing a mask of Hulk


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39kCmpt

No comments:

Post a Comment