Wednesday, March 25, 2020

कोरोनावायरस से चल रहे लॉकडाउन में सेलेब्स ने किया नववर्ष का स्वागत, घर पर की गुड़ी की स्थापना

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संक्रमण को स्टेज 3 में पहुंचने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच चैत्र प्रतिपदा यानी गुड़ी पड़वा से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो गई है। जिस पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने-अपने घर में गुड़ी की स्थापना कर फैन्स को नए साल की बधाई दी और कोरोना के संकट को टालने की प्रार्थना की।

रितेश ने कहा- गुड़ी पड़वा की शुभेच्छा, घरी रहा

गुड़ी पड़वा के दिन रितेश देशमुख ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पगड़ी पहनने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फैन्स से कहागुड़ी पड़वा की शुभेच्छा, घरी रहा। स्वस्थ्य रहा।

##

शरद केलकर ने भी किया शेयर

बाहुबली के हिन्दी वर्जनमें प्रभास को अपनी आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर ने भी घर पर गुड़ी की स्थापना की। जिसमें वे अपनी बेटी केशा को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं।

##

फैमिली के साथ मृणाल की खुशी

मृणाल ठाकुर ने भी अपने परिवार के साथ गुड़ी की स्थापना का एक फोटो शेयर किया है। हालांकि मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम को बंद करने का पोस्ट भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood Ritesh Deshmukh, Sharad Kelkar, Mrinal Thakur On Gudi Padwa 2020 Over Mumbai Lockdown Over Mumbai Lockdown Amid Coronavirus Cases Rise In Maharashtra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xkOxp8

No comments:

Post a Comment