Friday, March 27, 2020

गार्डन में झाडू लगाते हुए शिल्पा शेट्टी को आई अपनी बाई की याद, सभी सर्वेंट्स के लिए लिखा भावुक पोस्ट

बॉलीवुड डेस्क. अपने ज्यादातर काम सर्वेंट्स से करवाने वाले सेलेब्स इन दिनों देश में लॉकडाउन होने से अपना सारा काम खुद ही कर रहे हैं। कभी कटरीना कैफ अपने घर में झाडू तो कभी अदा शर्मा पोछा करते दिख रही हैं। काम करने की रेस में शिल्पा शेट्टी भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने पूरे गार्डन की अकेले सफाई की है जिस दौरान उन्हें अपनी कामवाली बाई की खूब याद सता रही थी।

शिल्पा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। इसमें शिल्पा वर्कआउट के बदले अपने गार्डन की सफाई करती हुई दिख रही हैं। सफाई करते हुए वीडियो के साथ शिल्पा ने अपने सभी वर्कर्स के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। शिल्पा लिखती हैं, 'हमारी जिंदगी हमारे हाउस हेल्पर्स और स्टाफ की बदौलत कितनी आसान हो जाती है। ऐसे ही समय में हमें इस बात का एहसास होता है। आज मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी जिंदगी आसान बनाई है'।

शिल्पा ने आगे लिखा, 'इन लोगों की वजह से हम बाहर जाकर अपने सपने पूरे कर पाते हैं और बाहर जाकर एंजॉय कर पाते हैं। जब जिंदगी फिर से नॉर्मल हो जाएगी तो इन्हें बताएं कि हमें इनकी कितनी वेल्यू है। अपना काम पूरा करने के बाद शिल्पा ने अपनी फैमिली के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियोज शेयर की है जिनमें वो राज कुंद्रा, शमीता शेट्टी और बेटे के साथ कैरम बोर्ड खेलती और मस्ती करती दिख रही हैं'।

फैमिली के साथ गेम खेलते हुए शिल्पा शेट्टी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
after sweeping in the garden Shilpa Shetty remembered her house staff, wrote an emotional post for them


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jk0Ep7

No comments:

Post a Comment