Friday, March 27, 2020

घर में बैठीं दिशा पटानी ने शेयर किया अपना मेकअप ट्यूटोरियल, सिखा रही हैं ब्यूटी ट्रिक

बॉलीवुड डेस्क. पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन होने से सभी सेलेब्स अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं। घर में खाली बैठे हुए कुछ सेलेब्स कुकिंग करते हुए तो कुछ वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं। इन सब के बीच एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने फैंस के लिए एक मेकअप ट्यूटोरियल शेयर किया है।

हाल ही में दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा का खूबसूरत मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। अपने ट्यूटोरियल वीडियो में उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने अपना समर पिंक ग्लो मेकअप किया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर ट्यूटोरियल शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, 'मैं कई दिनों से मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो बनाना चाहती थी। ये मेरा पहना ट्यूटोरियल वीडियो है और ये मेरे लिए काफी मुश्किल था'। दिशा की वीडियो में उनका नेलपैंट अधूरा लगा हुआ है। इस बात पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'प्लीज मेरे नाखूनों को ना देखें। मैं सोशल डिस्टेंस मेन्टेन कर रही हूं। 10 दिनों से घर पर हूं और मेरे पास नेलपैंट रिमूवर नहीं है। अगली बार और बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी'।

6 महीनों पहले शुरू किया था यूट्यूब चैनल

दिशा ने 6 महीनों पहले अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। उनके चैनल पर अब तक 1 लाख 63 हजार सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने इसमें अपने डांस, वर्कआउट और शूट का वीडियो भी शेयर किया हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disha Patani shares her pink glow makeup tutorial while sitting at home, teaching beauty tricks in lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39oAw7g

No comments:

Post a Comment