Monday, March 30, 2020

टिक-टॉक एप्प पर शिल्पा शेट्टी का जलवा, पति राज कुंद्रा के साथ शेयर कर रही हैं मजेदार वीडियोज

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो जाने के कारण इन दिनों सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी हर अपडेट देने वालीं शिल्पा शेट्टी इन दिनों टिक टॉक एप्प पर फैंस को खूब हंसाने की कोशिश मे लगी हुई हैं। शिल्पा ने हाल ही में पति राज कुंद्रा के साथ कुछ मजेदार वीडियोज शेयर की है जिन्हें देखकर फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे हैं।

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इन दिनों ट्रेंड में चल रहे स्विच चैलेंज को ट्राई किया था। इस वीडियो को शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ बनाया था।वीडियो में पहले तो शिल्पा और राज अपने कपड़े पहने नॉर्मल दिख रहे हैं लेकिन कपड़े स्विच करने के बाद दोनों काफी फनी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा, 'टाइम तो बहुत है, है हिम्मत तो करो'।

इसके अलावा शिल्पा ने एक फनी डायलॉग डबिंग वाला वीडियो भी बनाया था जिसमें उन्होंने राज कुंद्रा को थप्पड़ भी मारा है। इस मजाकिया वीडियो में शिल्पा सोच समझ कर शादी करने वालों का मजाक बनाती दिख रही हैं। जहां इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 15 मिलियन फॉलोवर्स हैं वहीं टिक टॉक पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 13.5 मिलियन है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty's funny videos in tik tok with husband Raj Kundra will make you laugh out loud


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bzxBKd

No comments:

Post a Comment