Thursday, March 26, 2020

कोरोना से जंग में आगे आईं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, लोगों के बीच बांटे मास्‍क, ग्‍लव्‍स और सेनेटाइजर

बॉलीवुड डेस्क.वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना से जंग भारत में भी जारी है। इसी क्रम में सरकार ने आने वाले 21 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। बॉलीवुड सेलेब्स तो अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम ही कर रहे हैं मगर इसमें भोजपुरी स्टार्स भी कम नहीं। हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए खुद सड़क पर उतर गईं और अधिक से अधिक लोगों को मास्‍क दिए। उन्‍हें ग्‍लव्‍स दिये और सेनेटाइजर भी उपलब्‍ध कराए।

अक्षरा बोलीं-लोग बरत रहे लापरवाही:अक्षरा ने कहा, 'मैं घर से बाहर यूं नहीं निकली। मेरा उद्देश्‍य लोगों उन लोगों को जागरूक करना है, जो कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। वे ये नहीं जानते हैं कि इससे सिर्फ उनको ही नुकसान नहीं होगा, बल्‍कि वे अपने आस –पास के लोगों को इसकी चपेट में ला सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप खुद भी सेफ रहें और अपनों को भी सेफ रखें। उन्‍होंने आगे कहा,आपदा की इस घड़ी में मास्‍क, ग्‍लव्‍स और सेनेटाइजर जैसी चीजें लोगों नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में जो सक्षम हैं वो मदद को आगे आएं, लेकिन उससे पहले आपको खुद के लिए भी सावधानी बरतनी चाहिए। दुकानों पर भी जरूरी समानों की आपूर्ति कम हो पा रही है। लेकिन अगर हमारे जरिए किसी का भला होता है, तो उनकी मदद क्‍यों नहीं की जाए। वैसे मैं जिसकी वजह से हूं, उनके लिए कुछ तो कर पाएं। यह मेरा फर्ज बनता है और आपका भी। तो क्‍यों नहीं हम इस मुश्‍किल हालात में बिना सोशल कांटेक्‍ट के एक-दूसरे की मदद भी करें और इससे लड़ने में एक-दूसरे का मनोबल भी बढ़ाएं।'

लॉकडाउन का किया समर्थन:अक्षरा ने पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन का भी समर्थन किया है और कहा,'आज हम घर में सुरक्षित रहें, तो कोरोना हार जाएगा और फिर हम पहले की तरह आसानी से घर से निकल पाएंगे। इसलिए सरकार के निर्देषों का पालन करें। घर में सेफ रहें।' अक्षरा ने 2011 में 'प्राण जाई पर वचन न जाई' से डेब्यू किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhojpuri actress Akshara Singh came forward in the battle with Corona, distributed masks, glasses and sanitizer among the people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WK6dFm

No comments:

Post a Comment