Monday, March 30, 2020

संजय दत्त ने हाथ जोड़कर कहा- प्लीज घर में रहिए और सरकार के निर्देशों का पालन कीजिए

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संकट के बीच अभिनेता संजय दत्त ने अपने फैन्स से घर में ही रहने की अपील की है। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में संजय ने लिखा है, "आइए घर में रहकर अपना छोटा सा योगदान देते हैं। क्योंकि COVID-19 को फैलने से रोकने का यही एकमात्र रास्ता है।"

संजय ने हाथ जोड़कर अपील की

वीडियो में संजय दत्त हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और अपने फैन्स से कह रहे हैं, "नमस्कार। हमारा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बहुत ही मुश्किल दौर से। इसीलिए हम सब को एक साथ मिलकर इसका सामना करना होगा और इस कोरोनावायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा। इसलिए मेरी हाथ जोड़कर विनती है आप सब से कि गवर्नमेंट के निर्देशों का पालन कीजिए और घर से बाहर नहीं निकलिए। घर से बाहर तब निकलिए, जब बहुत-बहुत जरूरी हो। अपने घर पे रहिए। अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताइए। और प्लीज एक बार और... गवर्नमेंट जो कहती है, वह सुनिए और उनका पालन कीजिए और सुरक्षित रहिए। इस कोरोनावायरस को हमें हटाना ही होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjay Dutt folded hands and said - Please stay in the house and follow the instructions of the government


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aw4CXB

No comments:

Post a Comment