Sunday, March 29, 2020

विरुष्का से इंस्पायर होकर टिस्का ने किया पति का हेयरकट, पोस्ट में लिखा- सिनेमा जल्दी नहीं खुलते तो यह नया काम होगा

बॉलीवुड डेस्क. देश में चल रहे लॉकडाउन में कई सेलेब्स का हिडन टैलेंट सामने आ रहा है। जिसे वे अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली अनुष्का शर्मा की एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें अनुष्का, विराट का हेयरकट करती दिख रही थीं। विरुष्का से इंस्पायर होकर एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वे पति संजय चोपड़ा के बाल काटती नजर आ रही हैं।

मिल गया नया करियर : टिस्का ने अपनी पोस्ट में लिखा है-अगर सिनेमा जल्द ही वापस शुरू नहीं होता है तो मैं नए करियर की तैयारी कर रही हूं। मुझे मेरा पहला क्लाइंट घर पर ही मिल गया है। वह एसेंशियल सर्विस का हिस्सा हैं इसलिए इस बार कोई चार्ज नहीं किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inspired by Virushka Tisca chopra did haircut of hubby and shared If cinemas don’t open anytime soon she prepping for a new career


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QWaeCP

No comments:

Post a Comment