बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने तरीके से कोरोनावायरस के प्रति जागरूगता फैला रहे हैं और लोगों से घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, अभी भी कई लोग जो लॉकडाउन तोड़कर बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए ऋतिक रोशन ने बच्चों का साथ मांगा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "बड़ो को जगाना है। मेरी ओर से एक संदेश अपने यंग फ्रेंड्स के लिए। इंडिया बनाम कोरोनावायरस की इस लड़ाई में आप उम्मीद और हीरो बन सकते हैं। घर में रहिए, जिंदगी बचाइए।"
ऋतिक बोले- कुछ बड़े सिर्फ नाम के बड़े होते हैं
वीडियो में ऋतिक कह रहे हैं, "हैलो बच्चों। आज मुझे आपकी मदद चाहिए। मुझे आपकी मदद की बहुत जरूरत है। मुझे लगता है कि अब आप ही कुछ कर सकते हैं कोरोना को हराने के लिए। कुछ बड़े हैं न...बस नाम के ही बड़े होते हैं। इन बड़ों को जगाना है और कोरोना को हराना है। इन बड़ों को समझाना होगा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए घर से बाहर जाने में कोई बहादुरी नहीं है। घर पर रहकर लड़ना होगा। घर पर रहकर हिम्मत दिखानी होगी। मैं जानता हूं कि कुछ बड़े हैं, जो किसी की नहीं सुनते...पर आपकी सुनेंगे। जब आप उन्हें समझाएंगे, जब आप उन्हें बताएंगे कि अगर उन्हें आपकी फिक्र है, आपकी फैमिली की फिक्र है तो वे सोशल डिस्टेंसिंग यानी कि फिजिकली एक-दूसरे से दूर रहने की इम्पोर्टेंस को समझेंगे और सारे रूल्स फॉलो करेंगे। आप करेंगे न मेरा काम? और हां आप सब आपका भी, अपना भी पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे। हम सबको इसमें साथ आना है। इन बड़ों को जगाना है और कोरोना को हराना है। ऑल द बेस्ट...लव यू ऑल।"
डॉग के जरिए भी ऋतिक ने की अपील
इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऋतिक ने अपने डॉग जेन के साथ फोटो शेयर कर लोगों से घर में रहने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, "जेन आपसे कहना चाहता है कि आप उसके डैडी की तरह घर में ही रहें।" गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोनावायरस के 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 19 की मौत हो चुकी है। 24 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xuKcQ6
No comments:
Post a Comment