Monday, March 30, 2020

कोरोना पर ट्विटर यूजर ने किया ट्रोल तो जावेद अख्तर बोले- कुछ दिनों के लिए तो नफरत का नशा छोड़ दो

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस संकट के बीच जब एक ट्विटर यूजर ने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को ट्रोल किया तो उन्होंने इसे करारा जवाब दिया। दरअसल, इस ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए अख्तर से पूछा था कि वे कहां हैं? उसने लिखा था, "जावेद अख्तरजी कहां हो? देश के बारे में अपनी राय दीजिए या बिल में छुपे रहोगे? आपकी सेक्युलर गैंग नहीं दिख रही है।"

अख्तर ने लिखा- कुछ दिनों के लिए तो नफरत छोड़ दो

जावेद अख्तर ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "भाई कम से कम कुछ दिनों के लिए नफरत का नशा छोड़ दो। मेरे जैसे लोग जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं। तुम बस इतना करो कि दूसरों से पूछने की बजाय ये बताते रहो कि तुम क्या कर रहे हो?"

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार समेत कई स्टार्स नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड में अनुदान दे चुके हैं। सलमान खान, रोनित रॉय, विवेक अग्निहोत्री समेत कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो लॉकडाउन के दौरान परेशानी झेल रहे दैनिक वेतन भोगियों की मदद में लगे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Javed Akhtar Retorts A Twitter User Who Trolled Him Regarding Coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39szaZ9

No comments:

Post a Comment