Thursday, March 26, 2020

कोरोना के कारण मुश्किल में घिरे लोगों के लिए बॉलीवुड से कपिल शर्मा ने की पहल, 50 लाख रुपए डोनेट किए

बॉलीवुड डेस्क. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने 19 मार्च से फिल्म इंडस्ट्री लॉक डाउन हो गई थी। देश में बढ़ते खतरे को देखकर यह लॉक डॉउन अब 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। ऐसे में इंडस्ट्री के डेली वेजेस वर्कर और देश भर में कोरोना पीड़ितों की मदद करने अभी तक बॉलीवुड की किसी भी बड़ी हस्ती ने कदम आगे नहीं बढ़ाया था। लेकिन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड की नाक कटने से बचा ली है, उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं।

सोशल मीडिया पर किया शेयर : कपिल ने इस मदद के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा-यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं। साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

##

कैम्पेन में भी किया सहयोग : कपिल ने इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए शुरू किए गए कैम्पेन में भी सहयोग किया है। इस कैम्पेन के जरिए एक मजदूर को10 दिन का राशन देने राशन बैग दिया जाएगा, जिसकी कीमत1000 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kapil Sharma Coronavirus Donation; Kapil Sharma Donates Rs 50 Lakh To Combat Novel Coronavirus Covid-19 Spread


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39hJm6B

No comments:

Post a Comment