Friday, January 31, 2020

भारत में धूम मचाने के बाद अब हांगकांग में रिलीज होगी 'गुड न्यूज', अक्षय ने किया रिलीज डेट का ऐलान

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर 'गुड न्यूज' भारत में धूम मचाने के बाद हांगकांग में रिलीज के लिए तैयार है। शनिवार को एक पोस्टर जारी कर अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "सबसे बड़ी गड़बड़ी हांगकांग को टेक ओवर करने के लिए तैयार है। 13 फरवरी को 'गुड न्यूज' वहां रिलीज होगी।"

इंडिया में फिल्म ने कमाए थे 204 करोड़

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार के केप ऑफ गॉड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इंडिया में 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। राज मेहता ने इससे बॉलीवुड डायरेक्टर डेब्यू किया। करीब 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 204.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म इंडिया में 3100 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वर्ल्डवाइड इसका गॉस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar's Good News To Release In Hong Kong On 13 February


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36JhHdv

गुरदास मान के बेटे गुरीक ने की एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से शादी, बधाई देने पहुंचे कई सेलेब्स

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरीक जी मान ने शुक्रवार को सिमरन कौर मुंडी से शादी कर ली। दोनों की शादी पटियाला में हुई जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीकी कई हस्तियों ने भी शिरकत की। बादशाह, जस्सी गिल, विकी कौशल, सोनाली सहगल समेत कई सेलेब्स यहां नजर आए। दिलजीत दोसांझ ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए गुरीक-सिमरन को बधाई दी और लिखा, बहुत बहुत मुबारकां सिमरन और गुरीक, वाहे गुरु आपको हमेशा खुद रखें। शादी की अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें गुरीक पीले रंग का कुर्ता और नीली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, सिमरन रेड लहंगे और हैवीएम्ब्रोइडरी वाले रेड दुपट्टे में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने सिमरन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।


##

एक्ट्रेस हैं सिमरन: सिमरन 2008 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं। इसके बाद वह शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए शो टोटल वाइपआउट में नजर आईं। 2011 में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी डेब्यू फिल्म 'हम जो चाहें' थी। इसके बाद वह कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में नजर आईं जिनमें 'मुंडेया तो बच के रही', 'किस किसको प्यार करूं', 'यू, मी और घर' और 'कुकू माथुर की झंड हो गई' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं गुरीक की बात करें तो वह सिंगर हैं और पिछले साल अपने पिता गुरदास मान के पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म निर्देशन की भी शुरुआत करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi
Gurdas Maan's son Gurik Maan's son marries actress Simran Kaur Mundi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPZPtv

लगातार दो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की हार पर बिग बी ने मजेदार कविता में लिखा, 'अब बोलें- हाई-हाई दैइया'

बॉलीवुड डेस्क. पांच टी-20 सीरीज के चौथे मैच में शुक्रवार को भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया। इससे पहले बुधवार (29 जनवरी) को खेले गए तीसरे मैच में भी भारत सुपर ओवर में न्यूजीलैंड से जीता था। लगातार दो सुपर ओवर और दोनों बार न्यूजीलैंड की हार और भारत की जीत पर महानायक अमिताभ बच्चन ने मजेदार कविता लिखी है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है।

बिग बी ने शुक्रवार रात करीब 10.54 बजे यह कविता शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "न्यूजीलैंड गेंद-बल्ला खेलें, खेलें भारत संग, तीन-शून्य से हार चुके हैं, फिर भी उड़े न रंग, दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें सूपर ओवर भैया, दूनहि बार पछाड़ दिए हैं, अब बोलें- हाई-हाई दैइया।" कविता के नीचे उन्होंने अपना नाम भी लिखा है, जो यह दर्शा रहा है कि यह उनकी मौलिक रचना है।

इस साल कई फिल्में कतार में

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल बिग बी की कई फिल्में कतार में हैं। वे शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही 'गुलाबो सिताबो' में पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जो 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके बाद उनकी 'झुंड' 8 मई को रिलीज होगी, जिसे नागराज मंजुले ने निर्देशित किया है।

17 जुलाई को उनकी 'चेहरे' सिनेमाघरों में आएगी। रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। उनकी बहुप्रतीक्षित 'ब्रह्मास्त्र' भी इस साल रिलीज होनी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs New Zealand T-20 : Amitabh Bachchan Writes Funny Poem Over The Defeat Of New Zealand In Back To Back Two Super Over


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37LpdG4

Parasite Movie Review: This Korean Masterpiece is Universal in Nature, 5 Stars

There are moments that bristle with discomfort. Particularly a scene in which the wealthy couple discuss how the poor smell.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/3aZnQpi

Jawaani Jaaneman Movie Review: Saif Ali Khan's Ageing Playboy Is Good Fun in this Contrived Drama

In Jawaani Jaaneman, Saif Ali Khan is in good form once again, but saddled with the kind of material he knows inside out.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/2OivCB7

'रामायण' फेम अरुण गोविल बोले- राम का रोल करने के बाद प्रोड्यूसर्स मुझे फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे

टीवी डेस्क. रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल 'रामायण' (1987-88) में भगवान राम के रोल से लोकप्रिय हुए अरुण गोविल का कहना है कि इस भूमिका के बाद प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में लेने से इनकार कर देते थे। गोविल ने यह खुलासा मुंबई मिरर से बातचीत में किया। वे कहते हैं, "मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों के हीरो के तौर पर की थी। 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापसी चाहता था तो प्रोड्यूसर्स कहते थे- 'राम के रूप में तुम्हारी छवि बहुत मजबूत है। हम तुम्हे किसी और रूप में कास्ट नहीं कर सकते या सपोर्टिंग रोल नहीं दे सकते।"

'करियर में ठहराव आ गया था'

गोविल के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स को लगता था कि वे कमर्शियल फिल्मों के हिसाब से फिट नहीं रहे। वे कहते हैं, "यह मेरे करियर का सबसे कमजोर प्वॉइंट बन गया और मुझे अहसास हो गया कि मैं अब रूपहले पर्दे पर उस तरह वापसी नहीं कर सकता, जैसी चाहता हूं। मैंने कुछ टीवी शो किए। लेकिन जब भी कुछ करने जाता, लोग मुझे नकार देते और कहते- अरे रामजी क्या कर रहे हैं?' मैं निराश था और मेरे करियर पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया था। जहां मुझे एक शो ने इतना प्यार और सम्मान दिलाया। वहीं, मेरा करियर ठहराव पर आ गया था।"

'14 साल से कुछ खास नहीं किया'

अरुण कहते हैं, "एक्टिंग से दूरी बनाने से पहले मैंने कुछ साल और काम किया। लेकिन 14 साल से कुछ स्पेशल अपीयरेंस को छोड़कर मैंने कुछ खास नहीं किया। मैंने एक्टिंग पूरी तरह नहीं छोड़ी है। लेकिन अब तभी करूंगा, जब कुछ अच्छा मिलेगा।" अरुण के मुताबिक, वे जॉबलेस नहीं हैं। बस उन्होंने एक्टिंग को जारी रखना महत्पूर्ण नहीं समझा। वे कहते हैं, "ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी कि मुझे परिवार चलाने की चिंता रही हो। मेरा यकीन इस बात में है कि मैं हमेशा खुद की मदद कर सकता हूं।"

ठुकरा दिया था लक्ष्मण, भरत का रोल

गोविल ने बातचीत में 'रामायण' के ऑडिशन का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि 'रामायण' के ऑडिशन के बाद मैंने सागर (रामानंद) सर से राम के रोल के लिए निवेदन किया था। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं लक्ष्मण या भरत का रोल करने को तैयार हूं? क्योंकि राम के किरदार के लिए वे पहले ही किसी और को कास्ट कर चुके थे। लेकिन मैंने इनकार कर दिया। फिर एक दिन अचानक सागर सर ने मुझसे कहा कि तुम राम का रोल कर रहे हो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arun Govil Aka Ram Of Ramanand Sagar's Ramayan Says His Career came to standstill after This Show


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36MYibu

शिकारा से डेब्यू कर रहे आदिल और सादिया, रोल के लिए दो साल तक रोजाना 8 घंटे की ट्रेनिंग दी गई

बॉलीवुड डेस्क.विधु विनोद चोपड़ा बतौर डायरेक्टर 'शिकारा’ से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। यह कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड है। इसमें उन्होंने पलायन की मार झेलने वाले कलाकारों को कास्ट किया। 7 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म शिकारा से दो नए चेहरेआदिल खान और सादिया डेब्यू कर रहे हैं। इन्हें एक्टर्स के तौर पर ट्रेंड करने के लिए दो साल तक रोज 8-8 घंटे तक का समय लगता था।ताकिकश्मीर कीवास्तविकता की खुशबू कायम रहे।

विधु ने बताया-'यह भारत ही नहीं दुनिया की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे पलायन का दर्द झेलने वालों ने मिलकर बनाया है। मैं शुक्रगुजार हूं द्वारकानाथजी, बंसीलाल जी, डेजी, नैंसी पैट्रो का, जिन्होंने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। ऐसा दुनिया के इतिहास में न कभी हुआ और न कभी होगा। कश्मीरी पंडित मिसाल हैं, जो बेघर होने के बावजूद हमने सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाया कभी।'

बहरहाल, इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था। जैसा फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने की टीम में रहे अभिजात जोशी ने बताया। उन्होंने कहा, ‘विधु जी का रिसर्च तो बरसों का था, मगर जब तक राहुल पंडित की किताब हाथ नहीं आई थी, तब तक हम क्लूलेस थे। उनकी किताब 'ऑवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स’ पढ़ने के बाद हम में हिम्मत आई कि इस पर फिल्म बनाते हैं। विधु जी ने 25 साल तक उस कश्मीर को अपने जहन में संजो कर रखा है, जो कितनी खूबसूरत थी, पलायन से पहले की। उसे भी उन्होंने फिल्म में रखा है। रिचर्ड एटनबरो को तो 18 साल लगे थे गांधी बनाने में, मगर विधु जी को 25 साल लगे शिकारा लाने में। कश्मीर के ऐसे लोकेशनों पर फिल्म शूट हुई है, जहां इससे पहले कभी शूट नहीं हुए थे। उन्हें धमकियां मिलती रहीं, मगर विधु फिल्म बनाकर ही माने। मैंने उन्हें पिछले 25 सालों में एक बार भी किसी कौम के खिलाफ कुछ बुरा कहते हुए नहीं पाया।

उन्होंने इस फिल्म में अनदेखे नए कलाकारों के साथ काम किया है। उन नए कलाकारों में आदिल खान और सादिया हैं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों का रोल प्ले किया है। वह इसलिए कि जैसे महान यूरोपियन फिल्म 'अ बायसिकल थीफ’ जब हिट हुई थी तो हॉलीवुड वाले उसकी रीमेक के राइट्स लेने में लग गए थे। बड़े स्टार्स के साथ उसे बनाना चाह रहे थे। पर फिल्म के डायरेक्टर ने मना कर दिया था। उसकी रीमेक नहीं बनने दी ताकि फिल्म की असल खुशबू बनी रहे। यहां भी फिल्म के लिए इससे पहले कभी न देखे हुए कलाकारों को कास्ट किया गया ताकि वास्तविकता की खुशबू कायम रहे। उन दोनों कलाकारों को दो साल तक रोजाना आठ आठ घंटे की ट्रेनिंग दी गई।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shikara Lead actors were given eight hours of training daily for two whole years.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38TZ9ZF

फैन ने पूछा तो प्रोड्यूसर रिया कपूर ने दिया संकेत, जल्द बनाएंगी 'वीरे दी वेडिंग' का सीक्वल

बॉलीवुड डेस्क. रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे जिनमें से एक सवाल था कि क्या वीरे दी वेडिंग का सीक्वल बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा, मेरे हिसाब से सीक्वल बनेगा,यह असल में उससे जल्दी ही बनेगा, जितने समय में मैंने सोचा था लेकिन सब चीजें ठीक हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं। रिया की बातों से लग रहा है कि फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकता है। रिया वीरे दी वेडिंग की एकता कपूर और निखिल द्विवेदी के साथ को प्रोड्यूसर थीं जबकि शशांक घोष इसके डायरेक्टर थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ का कारोबार किया था।

करीना भी दे चुकीं संकेत: सीक्वल की स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुकीं करीना कपूर खान ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे ख्याल से रिया सीक्वल की प्लानिंग कर रही हैं, हम सब बहुत उत्साहित हैं क्योंकि पहला पार्ट बेहतरीन था, रिया और सोनम बेहतरीन थीं और मुझे उनके साथ काम करके मजा आया था।'वीरे दी वेडिंग' करीना की प्रेग्नेंसी पीरियड के बाद कमबैक फिल्म मानी जाती है। 2016 में 'की एंड का' और 'उड़ता पंजाब' के बाद वह मां बन गई थीं और बेटे तैमूर के जन्म के दो साल बाद 2018 में 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए फिल्मों में वापस लौटी थीं। इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया भी नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Veere Di Wedding movie to Have a Sequel, Confirms Producer Rhea Kapoor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Pt8jU

एक्टर जुबेर खान ने मुंबई में घर खरीदकर माता-पिता को गिफ्ट किया, बोले- उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया

टीवी डेस्क. टेलीविजन सीरियल'नागिन 3' के एक्टर जुबेर के. खान ने हाल ही में मुंबई के मलाड इलाके में एक नया घर खरीदकर अपने माता-पिता को गिफ्ट दिया। इस बारे में उन्होंने बताया कि ये उनका सपना था कि वे अपनी कमाई से माता-पिता के लिए नया घर खरीदें।

इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से अपनी कमाई के पैसों से एक घर खरीदना चाहता था और उसे अपने माता-पिता को उपहार में देना चाहता था। वे हमेशा से मेरे लिए ऊपरवाले की तरह रहे हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं सब उनके निरंतर समर्थन, प्रोत्साहन और आशीर्वाद की वजह से हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और ये एक छोटी सी चीज है जो मैं उनके लिए कर सका।'

घर को फिल्मी तरीके से सजाया

मकान के बारे में बात करते हुए जुबेर ने कहा, 'इससे पहले मैंने कुछ मकान देखे थे, लेकिन उन्हें देख मुझे मजा नहीं आया। जिस मकान को मैंने खरीदा है, वो बहुत अच्छा है। वास्तविक जीवन में मैं काफी फिल्मी इंसान हूं, इस नाते मैंने घर को भी बिल्कुल उसी तरह सजाया है। मैंने आधुनिक दौर की उन सभी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखा है, जिन्हें देख मेरे माता-पिता को खुशी मिले।'

फिल्मों में भी नजर आ चुके जुबेर

नागिन 3 के अलावा जुबेर 'कसम तेरे प्यार की' और 'मनमोहिनी' जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' समेत कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उनकी वेब फिल्म 'मिरर' हाल ही में लॉन्च हुई है। फिलहाल जुबेर अपनी फिल्मों 'हॉन्टेड हिल्स' और 'धड़के दिल बार-बार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मां के साथ जुबेर के. खान (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tlVg0s

2011 में आई फिल्म 'कंटेजियन' में दिखाई जा चुकी है कोरोना जैसे वायरस के फैलने की कहानी, 9 साल बाद ट्रेंड कर रही फिल्म

हॉलीवुड डेस्क. अक्सर हमने सुना है कि फिल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित होती हैं। लेकिन कभी ये सुना है कि कोई फिल्म इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि उसकी कहानी आज के समय से मेल खा रही है। 2011 में स्टीवन सोडरबर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म 'कंटेजियन' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में एक खतरनाक वायरस के फैलने की कहानी दिखाई गई थी।

सार्स और स्वाइन फ्लू से प्रेरित थी फिल्म:ग्वेनिथ पल्ट्रो, मारिऑन कोटिलार्ड, ब्रेयान क्रेन्सटन, मैट डेमन, लॉरेन्स फिशबर्न, जूड लॉ, केट विंसलेट और जेनिफर ने काम किया था। इस फिल्म को सार्स (सीवर एक्यूरेट रेस्पीरेट्री सिंड्रोम) 2003 में 2009 में फैले स्वाइन फ्लू के वायरस के फैलने से प्रेरित होकर बनाया गया था।

कोरोना वायरस में अब तक : डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम गेब्रियेसिस ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि वायरस सबसे खराब स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देशों में न फैले। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9,692 लोगों में इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौतें हुईं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। उधर, चीन का कहना है कि वह वायरस के खिलाफ लड़ने में पूरी तरह सक्षम है।

भारत समेत दुनिया के 20 देशों में कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। लोगों में खौफ का माहौल है। चीन के लोग घर से बाहर जाते वक्त इससे बचाव के हर वो उपाय अपना रहे हैं, जो जरूरी है।

कंटेजियन पर वायरल हो रहे ट्वीट्स

## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Contagion Coronavirus | Steven Soderbergh Contagion 2011 Movie Trends On Social Media After China Coronavirus Outbreak


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GCXhIJ

'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान ने फिर बदला अपना लुक, अब क्लीन शेव में नजर आए

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेता आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए एकबार फिर अपना लुक बदल लिया है। इस बार उन्होंने क्लीन शेव लुक अपनाया है, जिसमें उन्हें हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के हिंदू कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शूटिंग करते हुए देखा गया। फिल्म में उनके कई लुक्स में से एक लुक ये भी होगा। आमिर के वहां पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया।इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चौहान ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें आमिर बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ एक सरदार के रूप में नजर आए थे।

आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का आधिकारिक रूपांतरण है और ये इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। आमिर के साथ करीना की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों थ्री इडियट्स और तलाश में साथ काम कर चुके हैं।

देश के कई शहरों में हो चुकी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आमिर और करीना पिछले साल दिसंबर में चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां फिल्म के सेट से शूटिंग की कुछ फोटोज लीक हो गई थीं। इन फोटोज में आमिर नीले रंग की एक पगड़ी पहने नजर आए थे। जबकि करीना गुलाबी और बैंगनी रंग की एक साधारण सलवार कमीज पहने दिखाई दी थीं। इसके बाद आमिर शूटिंग के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे थे, जहां उनका बिखरे बालों वाले लुक सामने आया था। यहां से वे हिमाचल प्रदेशन पहुंचे, जहां एकबार फिर वे बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आए थे।

## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान का नया लुक।
आमिर इसी लुक में हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के हिंदू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंचे।
आमिर को देख फैंस ने उन्हें घेर लिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38TZNX2

मिलिंद सोमण ने 54 साल की उम्र में सीखी ड्राइविंग, कहा-नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती

बॉलीवुड डेस्क. मिलिंद सोमण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कार ड्राइव करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, मिलिंद ने 54 साल की उम्र में ड्राइविंग सीखी है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा , मेरी नई उपलब्धि, ज्यादातर लोग इसे 18 साल की उम्र में सीख लेते हैं, मैंने 54 साल की उम्र में सीखा, कुछ नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती! मिलिंद के वीडियो में उनकी वाइफ अंकिता भी नजर आ रही हैं जो कि उनके ड्राइव करने से काफी खुश हैं।

फैन्स कर रहे तारीफ
मिलिंद की इस पोस्ट की फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं 39 साल की हूं और मुझे ड्राइविंग नहीं आती, आपका वीडियो देखकर प्रोत्साहन मिला, थैंक यू. एक और यूजर ने लिखा, मैं 35 साल की हूं, मैंने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया है और ड्राइविंग सीखना भी मेरी बकेट लिस्ट में है इसलिए किसी भी उम्र में किसी चीज को सीखने से इंकार मत कीजिए! बेहतरीन।

आखिरी बार 'शेफ' में दिखे थे मिलिंद
मिलिंद आखिरी बार बड़े परदे पर सैफ अली खान स्टारर शेफ (2017) में दिखे थे। इससे पहले उन्हें 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में देखा गया था। इसमें उन्होंने अम्बाजी पंत का रोल प्ले किया था। मिलिंद फिलहाल फिटनेस प्रमोटर हैं और पिछले साल उन्हें वेब सीरीज 'फोरमोर शॉर्ट्स' में भी देखा गया था।

तीन साल में ही पहली पत्नी को दे दिया था तलाक
मिलिंद सोमन ने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस मायलिन जम्प्नोई से शादी की थी। मायलिन से मिलिंद की पहली मुलाकात गोवा में फिल्म 'वैली ऑफ फ्लॉवर्स' के सेट पर हुई थी। हालांकि तीन साल तक साथ रहने के बाद मिलिंद ने 2009 में उन्हें तलाक दे दिया। इसके बाद मिलिंद ने 2018 में अंकिता कुंवर से दूसरी शादी की जो कि उम्र में उनसे 25 साल छोटी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Milind Soman Learning How To Drive At 54


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8SbMh

Gul Makai Movie Review: Malala Yousafzai's Biopic is Half-baked Fare

A proper character sketch of Malala Yousafzai never really happens over Gul Makai's runtime of around 130 minutes, and the life story of the film's titular protagonist remains a shallow sideshow in her own biopic.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/31fWVkO

गुल खिलाने में सफल नजर नहीं आती मलाला युसुफजई की कहानी पर बनी फिल्म ‘गुल मकई’

रेटिंग 2/5
स्टारकास्ट रीम शेख, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि, आरिफ जकारिया, स्व. ओम पुरी
निर्देशक एचई अमजद खान
निर्माता संजय सिंघला, प्रीति विजय जाजू, धवल जयंतीलाल गडा, अक्षय जयंतीलाल गडा
म्यूजिक अमजद खान, अमर मोहिले
जोनर बायोग्राफिकल ड्रामा
अवधि 133 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.भारतीय सिनेमा मुख्य उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ एक संदेश देना भी होता है। इसी तरह की एक संदेशात्मक फिल्म निर्देशक एच.ई. अमजद खान दर्शकों के सामने लेकर आए हैं, जिसका नाम है- ‘गुल मकई’। ‘गुल मकई’ मलाला युसुफ़ज़ई के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malal Yusufzai Biopic Gul Makai Movie Review


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GGW0QQ

उर्मिला ने सीएए की तुलना अंग्रेजों के रोलेट एक्ट से की, बोलीं- इतिहास में इसे काले कानून के रूप में दर्ज किया जाएगा

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) का विरोध करते हुए इसकी तुलना अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए रोलेट एक्ट से की है। उनका कहना है कि सीएए को इतिहास में काले कानून के रूप में याद रखा जाएगा। ये बात उन्होंने गुरुवार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पुणे में सीएए और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।

कार्यक्रम के दौरान उर्मिला ने कहा, '1919 में दूसरा विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद अंग्रेज समझ गए थे कि पूरे भारत में असंतोष फैल रहा है, जो कि दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद और भी बढ़ सकता है। इसलिए वे एक कानून लेकर आए जिसे आमतौर पर रोलेट एक्ट के नाम से जाना जाता है। 1919 के उस कानून और नागरिकता संशोधन अधिनियम को इतिहास में काले कानून के रूप में दर्ज किया जाएगा।'

गांधीजी के बारे में बात करते हुए उर्मिला ने कहा, 'गांधीजी किसी एक देश के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नेता थे। मेरे हिसाब से अगर किसी ने हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा पालन किया तो वो गांधीजी थे।' वहीं गांधीजी के हत्यारे को लेकर वो बोलीं, 'जिस व्यक्ति ने गांधीजी को मारा ना तो वो मुस्लिम था और ना ही वो सिख था। वो एक हिंदू व्यक्ति था और इस बारे में ज्यादा बताने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।'

उर्मिला से हो गई गलती

अपने बयान में उर्मिला ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध 1919 में खत्म हुआ था। जबकि दूसरा विश्व युद्ध 1939 से 1945 के बीच लड़ा गया था। इस गलती के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गई थीं। इसके बाद पिछले साल सितंबर में उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Urmila Matondkar CAA Protest | Former Congress leader Urmila Matondkar Latest News and Updates On CAA; Compared Citizenship (Amendment) Act (CAA) to British Rowlatt Act


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S3ShCe

अपनों से पीछा छुड़ाकर कोई मॉडर्न नहीं बन सकता, हंसाते हुए यह मैसेज देती है 'जवानी जानेमन'

रेटिंग 2.5/5
स्टारकास्ट सैफ अली खान, तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, फरीदा जलाल,
निर्देशक नितिन कक्कड़
निर्माता जय शेवक्रमणी, जैकी भगनानी, सैफ अली, दीपशिखा देशमुख
म्यूजिक तनिष्क बागची,गौरव-रोशिन, प्रेम-हरदीप
जोनर कॉमेडी ड्रामा
अवधि 119 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.‘फिल्मिस्तान’ और हाल हीमें ‘नोटबुक’ जैसी फिल्में बना चुके नितिन कक्कड़ की यह फिल्म भी एक विदेशी फिल्म काएडेप्टेशन है। नितिन कक्कड़ की कोशिश अपनी फिल्मों से हंसाने और मैसेज देने की रही है। यहां उन्होंने कथित ‘आधुनिक’ समाज के जीवन जीने के तौर तरीकों पर एक स्टैंड लेने की कोशिश की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Movie Review Jawaani Jaaneman


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3194tpc

'तान्हाजी' के सामने फीकी रहीं 'स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा', तीन सप्ताह बाद भी जबर्दस्त कमाई जारी

बॉलीवुड डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की जबर्दस्त कमाई जारी है। तीसरे सप्ताह इसने करीब 40.42 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले शुक्रवार (24 जनवरी) रिलीज हुईं दोनों फिल्मों 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' के कलेक्शन को खा गई। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि चौथे सप्ताह में यह 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी।

पूरे सप्ताह में ऐसा रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन

दिन तान्हाजी (तीसरा सप्ताह) का कलेक्शन स्ट्रीट डांसर 3डी का कलेक्शन पंगा का कलेक्शन
शुक्रवार (24 जनवरी) 5.38 करोड़ रुपए 10.26 करोड़ रुपए 2.70 करोड़ रुपए
शनिवार (25 जनवरी) 9.52 करोड़ रुपए 13.21 करोड़ रुपए 5.61 करोड़ रुपए
रविवार (26 जनवरी) 12.58 करोड़ रुपए 17.76 करोड़ रुपए 6.60 करोड़ रुपए
सोमवार (27 जनवरी) 4.03 करोड़ रुपए 4.65 करोड़ रुपए 1.65 करोड़ रुपए
मंगलवार (28 जनवरी) 3.22 करोड़ रुपए 3.88 करोड़ रुपए 1.65 करोड़ रुपए
बुधवार (29 जनवरी) 2.92 करोड़ रुपए 3.58 करोड़ रुपए 1.62 करोड़ रुपए
गुरुवार (30 जनवरी) 2.77 करोड़ रुपए 3.43 करोड़ रुपए 1.53 करोड़ रुपए
टोटल 40.42 करोड़ रुपए 56.77 करोड़ रुपए 21.36 करोड़ रुपए

मल्टीप्लेक्स में नहीं चल रही 'स्ट्रीट डांसर'

तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' मल्टीप्लेक्स में नहीं चल रही है। जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से इसने अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म के पहले सप्ताह का कलेक्शन इसी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'एबीसीडी 2' के फर्स्ट वीक कलेक्शन (71.78 करोड़ रुपए) से कम रहा। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा की अहम भूमिका है।

महानगरों से बाहर दर्शक नहीं बटोर पाई 'पंगा'

बात कंगना रनोट स्टारर 'पंगा' की करें तो अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में यह फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद महानगरों से बाहर दर्शक नहीं बटोर पाई। आदर्श ने इस फिल्म को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है कि दूसरे सप्ताह इसकी कमाई में चमत्कारिक वृद्धि होनी जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Box Office: Tanhaji Week 3 Collection And First Week Biz Of Street Dancer 3D and Panga


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38YhRzp

शाहरुख के बैनर की नई फिल्म 'कामयाब' का पोस्टर जारी, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म 'कामयाब' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की पंच लाइन 'हर किस्से के हिस्से' रखी गई है। इस फिल्म के निर्माता दृष्यम फिल्म्स हैं, वहीं इसका निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 6 मार्च 2020 तय की गई है।

फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए रेड चिलीज ने लिखा, 'एक प्यारी और प्रेरणादायक कहानी, हर किस्से के हिस्से... #कामयाब को प्रस्तुत करते हुए रेड चिलीज को गर्व है। दृष्यम फिल्म्स प्रोडक्शन, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर। जिसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता #हार्दिक मेहता हैं। ये फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

पहचान में नहीं आ रहे दोनों सितारे

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय और दीपक दोनों बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं। लंबे बालों वाले विग और चश्मे के साथ दोनों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। पोस्टर में दीपक सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। 'कामयाब' के अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिलहाल अभिषेक बच्चन स्टारर बॉब बिस्वास पर काम कररहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय मिश्रा (बाएं) और दीपक डोबरियाल। शाहरुख खान (दायां फोटो)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OfGG1M

Thursday, January 30, 2020

फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज, पति की मार खाकर चुप नहीं बैठीं तापसी पन्नू, कहा-सिर्फ एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता

बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत में तापसी को एक वकील के सामने बैठे हुए दिखाया जाता है जो उन्हें कहती है कि यह क़ानूनी नोटिस है आपको घर ले जाने के लिए जिसपर तापसी कहती हैं, मुझे नहीं जाना। इसके बाद वकील उनसे पूछती है-असली कहानी क्या है? क्या लड़के के घरवाले परेशान करते हैं? क्या उसका अफेयर है? क्या आपका अफेयर है? इन सबका जवाब तापसी न में देती हैं तो वकील कहती है-तो बस एक थप्पड़ फिर जिसका जवाब तापसी देते हुए कहती हैं-सिर्फ एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता। दरअसल, कहानी एक ऐसी लड़की की है जो पति के एक थप्पड़ से आहत होकर उसे तलाक देना चाहती है जिसकी भूमिका तापसी ने निभाई है। इस एक फैसले से उसकी जिंदगी में क्या बदलाव आते हैं, यही फिल्म में दिखाया जाएगा।

तापसी ने शेयर किया ट्रेलर: फिल्म का ट्रेलर इन्स्टाग्राम शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, हां, बस एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता।

अनुभव सिन्हा हैं डायरेक्टर: 'थप्पड़' का डायरेक्शन 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में बना चुके अनुभव सुशीला सिन्हा कर रहे हैं। जबकि प्रोडक्शन टी-सीरीज, बनारस मीडिया वर्क्स का है। फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आज़मी और राम कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Taapsee Pannu's upcoming movie thappad trailer out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aXOCi0

'गुल मकई' बनाने के बाद मुझे आए दिन जान से मारने की धमकी भरे ईमेल आते रहते हैं: अमजद खान

उमेश कुमार उपाध्याय, मुंबई.निर्देशक एचई. अमजद खान, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई के जीवन पर फिल्म 'गुल मकई' लेकर आए हैं। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के कलाकारों और मलाला के परिवार ने इस फिल्म के लिए किस तरह काम किया। अमजद ने इस मुलाकात में फिल्म बनाने की चुनौतियों से जुड़ी बातें शेयर की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gul Makai Director Amjad Khan said I often receive emails threatening to kill me after making the film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HXXa7