टीवी डेस्क (किरण जैन). छह महीने पहले शुरू हुआ एकता कपूर का शो 'हैवान' जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा। शो से जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि मेकर्स ने इसे बड़ी उम्मीद के साथ लांच किया था, लेकिन लोगों को ये कांसेप्ट कुछ खास पसंद नहीं आया और लगातार गिरती टीआरपी की वजह से चैनल ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में शो के लीड एक्टर परम सिंह ने भी शो के बंद होने की बात को कंफर्म कर दिया।
इस बारे में बात करते हुए परम सिंह ने कहा, 'जी हाँ, ये सच है कि हमारा शो बंद होने वाला है। हालांकि मुझे इस बारे में ज्यादा डिटेल्स बताने की परमिशन नहीं है। फिलहाल मैं बस इतना कह सकता हूँ कि ये शो मेरे लिए बहुत ही अलग, भावुक, मुश्किल और सिखने वाला एक्सपीरियंस था। मैंने 7 महीने तक इसके लिए शूट किया और मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा। जितना वक्त मुझे इस शो और शो के मेंबर्स के साथ बिताने को मिला, उसे लेकर मैं संतुष्ट और खुश हूँ।'
16 फरवरी से होगा बंद
इस सीरियल के जरिए एकता ने भी पहली बार क्राइम और साइंस-फिक्शन जॉनर में अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो सकी। इस शो का प्रीमियर पिछले साल 31 अगस्त को जी टीवी और ZEE5 पर हुआ था। ये शनिवार और रविवार को रात 10 बजे प्रसारित होता था। ये सीरियल 16 फरवरी से ऑफ-एयर हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36A7Qqi
No comments:
Post a Comment