Thursday, January 30, 2020

कल्कि के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही है डॉगी कायरा, चारों तरफ घूमती है और उनके पेट पर अपना सिर रख देती है

बॉलीवुड डेस्क. कल्कि कोएचलिन की प्रेग्नेंसी का तीसरा ट्रायमिस्टर चल रहा है। कल्कि ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने अपने थॉट्स भी शेयर किए हैं। ताजा फोटो में वे अपने पालतू डॉगी के साथ एक फोटो शेयर किया है। जिसके साथउन्होंने लिखा है कि वह उनकी प्रेग्नेंसी में किस तरह का व्यवहार कर रही है।

कायरा को कहा बेडुइन क्वीन : पालतू डॉगी कायरा के साथ कल्कि ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- कायरा, मेरी प्रेग्नेंसी के समय में मुझे ज्यादातर समय फॉलो कर रही है। वह चारों तरफ घूमती रहती है। अपना छोटा सा सिर मेर बढ़े हुए पेट पर रख देती है। इतना ही नहीं, वह उन कुत्तों पर भी भौंकने लगती है जो उससे बड़े हैं। मेरी बेडुइन क्वीन, मेरी ग्रीक डॉगेस, मेरी बहादुर (और इस फोटो में- एक डॉग, जो अपनी ट्रीट का इंतजार कर रहा है)।

वॉटर बर्थ के जरिए देंगी बच्चे को जन्म : कल्कि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने ब्वॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग से रिलेशनशिप में हैं। गाइ हर्शबर्ग इजराइल से हैं और क्लासकिल पेंटिंग्स बनते हैं। कल्कि ने यह भी बताया कि वे बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ की हेल्प लेंगी। वहीं उन्होंने अपने बच्चे के नाम को लेकर भी बात की थी कि वे अपने बच्चे का ऐसा नाम रखेंगी जिससे उसका जेंडर डिफाइन न हो। उसे पूरी आजादी मिले, जो एक महिला और पुरुष को अलग-अलग मिलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kalki Koechlin post photo with her pet dog kaira write about her behavior throughout pregnancy
Kalki Koechlin post photo with her pet dog kaira write about her behavior throughout pregnancy
Kalki Koechlin post photo with her pet dog kaira write about her behavior throughout pregnancy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uH0ynw

No comments:

Post a Comment