Monday, January 27, 2020

पूजा भट्‌ट का बयान: मैं सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करती क्योंकि यह मेरे घर को तोड़ता है

बॉलीवुड डेस्क.सीएए-एनआरसी के समर्थन और विरोध का दौर पूरे देश में चल रहा है। सोमवार को मुंबई में पूजा भट्‌ट ने भी इस कानून के विरोध में बयान दिया। पूजा कहना है कि उनका घर पूरे हिंदुस्तान और देशभक्ति का उदाहरण है। अगर यह कानून उनके घर को तोड़ता है तो वे इसका समर्थन नहीं करती हैं। पूजा CAA-NRC के लिए जागरूकता के लिए प्रचम फाउंडेशन की कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं।

पूजा ने अपनी फैमिली के बारे में भी बताया:इस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूजा ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा :

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Bhatt; Actor-filmmaker Pooja Bhatt CAA NRC Statement Latest News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O5y3qj

No comments:

Post a Comment