बॉलीवुड डेस्क. यशराज बैनर की अगली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में रत्नापाठक शाह की एंट्री भी हो गई है। वे फिल्म में रणवीर सिंह की मां का रोल निभाएंगी। उनका कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने उन्हें रोल के लिए अप्रोच किया और स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्होंने हां कह दी। शाह के मुताबिक थिएटर के दिनों में वे ही दिव्यांग की मेंटर थीं। फिल्म में रणवीर एक गुजराती शख्स का किरदार निभाएंगे, वहीं बोमन ईरानी उनके पिता का रोल प्ले करेंगे, जबकि सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में दिखीं शालिनी पांडे फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं।
अपने रोल के बारे में बात करते हुए रत्ना ने कहा, 'कुछ महीने पहले एक युवा अभिनेता (दिव्यांग) मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आया था। अब कलाकार ऐसी फिल्में भी बना रहे हैं, जो पेचीदा हो सकती हैं। इसलिए मैं थोड़ी सावधान थी और मैंने स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू किया। जो मुझे बहुत पसंद आई और मैं उसे पढ़ती चली गई। वो अंत तक पूरी तरह से मनोरंजक थी। उसमें एक संदेश भी था, लेकिन ज्यादा जरूरी ये है कि उसमें दिल भी था।'
फिल्म के मुद्दे मेरे दिल के करीब
रत्ना ने इस फिल्म को चतुर कहानी और रोचक पात्रों का शानदार मिश्रण बताया। उन्होंने कहा, 'इसके अलावा ये फिल्म ऐसे मुद्दों के बारे में बात कर रही है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। लेकिन मुझे मैंने सोचा नहीं था कि उन्हें इस तरह भी दिखाया जा सकता है। साथ ही कहना चाहूंगी एक ऐसी महिला जो कि अंदर से पूरी तरह पितृसत्तात्मक है, उसका रोल निभाने में मजा आएगा।'
दर्शकों को मिलेगी खास फिल्म
फिल्म को लेकर रत्ना ने कहा, 'बोमन और रणवीर के साथ काम करना कलात्मक तौर पर संतुष्टि प्रदान करने वाला रहा है। लेकिन मेरे लिए सबसे अच्छी बात ये है कि एक युवा और उत्साही टीम इस फिल्म को बनाने के लिए उसी तरह काम कर रही है, जैसे इसे बनाया जाना चाहिए। इस फिल्म का सपना देखने के लिए दिव्यांग और उसकी गैंग को सलाम। साथ ही उन पर भरोसा जताने के लिए मनीष और यशराज फिल्म्स को भी विशेज। ये साझेदारी बहुत ही फायदेमंद साबित होगी और मुझे लगता है कि दर्शकों को एक बहुत ही खास फिल्म मिलने जा रही है।'
दोनों के बीच सबसे अच्छे सीन्स होंगे
फिल्म मेकर मनीष शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। रत्ना को फिल्म में लेने के बारे में उन्होंने कहा, 'किस्मत की उन विचित्र उठापठकों के बीच जिनसे जीवन इतना दिलचस्प बनता है, रत्ना जी डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में काम कर रही हैं। थिएटर के दिनों में वे ही उसकी मेंटर थीं। जयेशभाई जोरदार में रत्ना जी रणवीर की मां का रोल प्ले करेंगी और रणवीर के साथ उनके कुछ सीन फिल्म के सबसे शक्तिशाली सीन्स में सेहोंगे।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U5UrDM
No comments:
Post a Comment