Wednesday, January 29, 2020

कोरोनावायरस के खतरे के बीच अलर्ट दिखीं सनी लियोनी, फैन्स के साथ सेल्फी से पहले पहना मास्क

बॉलीवुड डेस्क. दुनियाभर में मंडरा रहे कोरोनावायरस के खतरे के बीच सनी लियोनी एकदम अलर्ट नजर आईं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाते वक्त मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो बुधवार को उस वक्त बनाया गया, जब वे पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। जब फैन्स ने उनसे सेल्फी की मांग की तो पहले तो उन्होंने इनकार कर दिया। लेकिन बाद में राजी हो गईं और मास्क पहनकर सेल्फी खिंचवा ली।

स्मार्ट बनो और सेफ रहो: सनी

सनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "सुरक्षित रहना ही समझदारी है। आपके आसपास जो हो रहा है, उससे अनजान मत रहो या यह मत सोचो कि कोरोनावायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता। स्मार्ट बनो, सुरक्षित रहो।" उन्होंने इसके साथ इंडिया और कोरोनावायरस को हैशटैग किया है। फोटो में सनी और उनके पति डेनियल कार में बैठे हैं और दोनों ही मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus safety: Sunny Leone refused for selfie without mask on


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uNpV6Z

No comments:

Post a Comment