बॉलीवुड डेस्क. रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस सेशन में फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे जिनमें से एक सवाल था कि क्या वीरे दी वेडिंग का सीक्वल बनेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा, मेरे हिसाब से सीक्वल बनेगा,यह असल में उससे जल्दी ही बनेगा, जितने समय में मैंने सोचा था लेकिन सब चीजें ठीक हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं। रिया की बातों से लग रहा है कि फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकता है। रिया वीरे दी वेडिंग की एकता कपूर और निखिल द्विवेदी के साथ को प्रोड्यूसर थीं जबकि शशांक घोष इसके डायरेक्टर थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ का कारोबार किया था।
करीना भी दे चुकीं संकेत: सीक्वल की स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुकीं करीना कपूर खान ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे ख्याल से रिया सीक्वल की प्लानिंग कर रही हैं, हम सब बहुत उत्साहित हैं क्योंकि पहला पार्ट बेहतरीन था, रिया और सोनम बेहतरीन थीं और मुझे उनके साथ काम करके मजा आया था।'वीरे दी वेडिंग' करीना की प्रेग्नेंसी पीरियड के बाद कमबैक फिल्म मानी जाती है। 2016 में 'की एंड का' और 'उड़ता पंजाब' के बाद वह मां बन गई थीं और बेटे तैमूर के जन्म के दो साल बाद 2018 में 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए फिल्मों में वापस लौटी थीं। इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया भी नजर आई थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Pt8jU
No comments:
Post a Comment