Sunday, January 26, 2020

शाहरुख खान ने दिया अगली फिल्म का इशारा, फिर से निभाना चाहते हैं फौजी का किरदार,

बॉलीवुड डेस्क.किंग खान शाहरूख खान एक बार फिर से फौजी का किरदार निभाना चाहते हैं। यह बात उन्होंनेरियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के दौरान कही। शो में शाहरुख खान कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। शो में एक फौजी कंटेस्टेंट भीम ने एक विलन के पॉपुलर सॉन्ग बंजारा पर परफॉर्म किया। उसे देखकर इतना खुश हुए कि उन्होंने फिर से ऑन स्क्रीन फौजी बनने का मन बना लिया।

भीम के मुरीद हुए शाहरुख : शाहरुख खान ने पहले तो देश की रक्षा करने के लिए भीम का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख इस बात के मुरीद हुए कि भीम ने अपने सीनियर से शो में हिस्सा लेने की इजाजत ली। इसके बाद शाहरुख ने कहा कि वे फ्यूचर मेंएक बार फिर से फौजी का किरदार निभानेपर विचार करेंगे। गौरतलब है कि शाहरुख ने फौजी सीरियल से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।

##

फनी वीडियो किया शेयर : शाहरुख ने शनिवार को एकवीडियो पोस्ट किया जिसमें वह 'रईस' फिल्म का डायलॉग बोल रहे हैं-"कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है।"डायलॉग के बाद पीछे से आवाज आती है- "अबे तो जल्दी से पिक्चर चालू कर न! धंधा-धंधा कर रहा है, कुछ कर नहीं रहा है।" इसके उत्तर में शाहरुखसिर्फ मुस्कुराते हैं।कैप्शन में शाहरुख लिखते हैं-"रईस की सलाह मुझे खुद पर लागू करने की जरूरत है..जल्द ही! इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए रईस की पूरी टीम को धन्यवाद।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahrukh Khan News : King khan wants to play Fauji again


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TZLNqj

No comments:

Post a Comment