Wednesday, January 29, 2020

हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ की चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, साल 2021 में होगी रिलीज

हॉलीवुड डेस्क. हिट हॉलीवुड सीरीज 'मैट्रिक्स' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका सीरीज के चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपना हॉलीवुड डेब्यू यूएस टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से किया था। इसके अलावा वह ‘बेवॉच’में भी नजर आ चुकी हैं।

अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के अनुसार प्रियंका के मैट्रिक्स सीरीज में जुड़ने की खबरें आखिरी चरण में हैं। हालांकि फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिल्म में प्रियंका के अलावा कीनू रीव्स, कैरी एन मॉस, नील पैट्रिक नजर आएंगे। फिल्म का चौथा पार्ट21 मई 2021 में रिलीज हो सकती है।

साल 1999 में आया था पहला पार्ट
सीरीज की पहली फिल्म‘द मैट्रिक्स’साल 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कीनू रीव्स और लॉरेंस फिशबर्न ने अहम किरदार निभाया था। दूसरी फिल्म ‘द मैट्रिक्स रीलोडेड’और तीसरी फिल्म‘द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन्स’साल 2003 में रिलीज हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra: fourth part of Matrix| Priyanka Chopra in Matrix series| Priyanka chopra Jonas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38KsKoj

No comments:

Post a Comment