Tuesday, January 28, 2020

सलमान के साथ सेल्फी लेने उत्साहित था फैन, लेकिन भड़के भाईजान ने हाथ से छीन लिया फोन

बॉलीवुड डेस्क.सलमान खान ने एक बार फिर अपने फैन पर गुस्सा निकाला है। मंगलवार को वे फिल्म ‘राधे’ के शूटिंग के लिए गोवा पहुंचे। यहां सैकड़ों की संख्या में फैन्स एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए खड़े थे। इसी दौरान उनके एक फैन ने जब मोबाइल से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की तो सलमान ने गुस्से में आकर उसका मोबाइल छीन लिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल गए।

सिक्योरिटी ने भी दिया धक्का :यह पहला मौका नहीं है जब सलमान ने किसी फैन का फोन छीना है। इससे पहले भी वे कई बार अपने फैंस पर गुस्स जाहिर कर चुके हैं। उनका फोन छीन चुके हैं और फेक भी चुके हैं। सलमान की इस हरकत के बाद उनकी सिक्योरिटी में पीछे चल रहे आदमी ने भी उस फैन को धक्का दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
a Fan was excited to take selfie with Salman Khan but Bhaijaan got rid of the phone from him


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31bc8Uh

No comments:

Post a Comment