Monday, January 27, 2020

ऋषि कपूर के साथ 'द इंटर्न' के रीमेक में काम करेंगी दीपिका पादुकोण, 2021 में होगी रिलीज

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में वे ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 'द इंटर्न' की आधिकारिक रीमेक होगी। फिल्म 2021 में रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन अज्योर, का और वार्नर ब्रदर्स मिलकर कर रहे हैं।

कॉमेडी ड्रामा है फिल्म : 2015 में रिलीज हुई द इंटर्न एक कॉमेडी ड्रामा है। कहानी के अनुसार70 साल का एक इंसान, जिसकी पत्नी नहीं है,ऑनलाइन फैशन वेबसाइट में इंटर्न के तौर पर काम करने पहुंचता है। फिल्म में ऋषि कपूर इसी रोल में नजर आएंगे। इसी फिल्म का रीमेककन्नड़ में 'हॉट्‌टेगागी गेनु बट्‌टेगागी' नाम से 2018 में भी बन चुका है।

दीपिका के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म : दीपिका पादुकाेण सुनीर खेत्रपाल के साथ इस फिल्म का प्रोडक्शन करेंगी। यह छपाक के बाद उनके प्रोडक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म होगी। छपाक ने 34.03 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। बात दीपिका के अगली रिलीज की करें तो वे 83 में रणवीर के साथ नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Announced to work with Rishi Kapoor in the remake of The Intern to be released in 2021


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U6EKfw

No comments:

Post a Comment