Monday, January 27, 2020

एकता कपूर ने मनाया बेटे रवि का पहला बर्थडे, पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

टीवी डेस्क. ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर ने 26 जनवरी को अपने बेटे रवि कपूर का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। एकता के बेटे का जन्म पिछले साल सेरोगेसी के जरिए हुआ था। उन्होंने पिता जितेन्द्र के वास्तविक नाम पर ही बेटे का नाम रवि रखा था। बर्थडे सेलिब्रेशन में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए।

स्मृति ईरानी ने लिखा इमोशनल नोट :स्मृति ईरानीे ने रवि के बर्थडे पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने साल भर पहले की यादें ताजा की हैं-कुछ साल पहले मैं और तुम्हारी मां तुम्हारे घर आने का इंतजार कर रहे थे। बहुत ज्यादा बोलने वाली तुम्हारी मां बेहद चुप थीं। तुम्हारीमासा परेशान थे कि तुम दो मजबूत औरतों के साथ हो और वे नहीं चाहते थे कि हम तुम्हारे भीतर से किसी उत्साही नारीवादी को बाहर लाएं। इससे पहले कि बालाजी टेलीफिल्म लिमि. या अटल बालाजी का कोई आदमी तुम्हें कोई स्क्रिप्ट या एडिट टूल थमा दे, मैंने यह निश्चित कर दिया था कि तुम्हें डॉक्टरों का सेट खेलने के लिए मिले। तुम्हारे नाना, नानी, मामा और भाई तुम्हें बहुत प्यार करते हैं।

##

एकता ने शेयर किए वीडियो : एकता ने अपने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन के दो वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वे तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य और पिता जितेन्द्र के साथ केक काटते हुए नजर आ रही हैं। दूसरे वीडियो में जितेन्द्र पर पिक्चराइज किए गए सॉन्ग बार बार दिन ये आए के साथ रवि की मस्ती दिखाई गई है।

इन सेलेब्स की रही मौजूदगी : रवि के बर्थडे सेलिब्रेशन पर जितेन्द्र, तुषार कपूर, विकास खन्ना, ईशा देओल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा,करिश्मा तन्ना, करण पटैल, अंकिता भार्गव, सुरवीन चावला, अनीता हंसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा, दिव्या खोसला भी नजर आईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor celebrated first birthday of son Ravie Kapoor, shared photos on social media for the first time
Ekta Kapoor celebrated first birthday of son Ravie Kapoor, shared photos on social media for the first time
Ekta Kapoor celebrated first birthday of son Ravie Kapoor, shared photos on social media for the first time
Ekta Kapoor celebrated first birthday of son Ravie Kapoor, shared photos on social media for the first time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aKH1TJ

No comments:

Post a Comment