बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर 'गुड न्यूज' भारत में धूम मचाने के बाद हांगकांग में रिलीज के लिए तैयार है। शनिवार को एक पोस्टर जारी कर अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "सबसे बड़ी गड़बड़ी हांगकांग को टेक ओवर करने के लिए तैयार है। 13 फरवरी को 'गुड न्यूज' वहां रिलीज होगी।"
इंडिया में फिल्म ने कमाए थे 204 करोड़
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार के केप ऑफ गॉड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इंडिया में 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी। राज मेहता ने इससे बॉलीवुड डायरेक्टर डेब्यू किया। करीब 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 204.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म इंडिया में 3100 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वर्ल्डवाइड इसका गॉस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंचा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36JhHdv
No comments:
Post a Comment