Monday, February 3, 2020

'सूर्यवंशी' के सेट पर झाड़ू लगाती दिखीं कटरीना, अक्षय ने बताया स्वच्छ भारत का नया ब्रांड एम्बेसेडर

बाॅलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कटरीना कैफ झाड़ू लगाती हुई नजर आ रहीं हैं। यह वीडियो अक्षय की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' के सेट पर पर उन्होंने खुद बनाया है। इसमें वे कटरीना से पूछ रहे हैं कि कटरीना जी ये आप क्या कर रही हैं ? इस पर कटरीना उन्हें झाड़ू मारते हुए कहती हैं कि - सफाई कर रही हूं सफाई।

मार्च में होगी रिलीज :रोहित शेट्‌टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। यह कॉप ड्रामा मूवी 27 मार्च को रिलीज हो सकती है। यह करन जौहर और रोहित शेट्‌टी का पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना का एक गाना टिप-टिप बरसा पानी भी रीक्रिएट किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina was seen sweeping on set of Sooryavanshi, Akshay shared BTS Video and told her new brand ambassador of Swachh Bharat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uw6MSf

No comments:

Post a Comment