Tuesday, March 24, 2020

रजनीकांत ने दिखाई दरियादिली, फिल्म फेडरेशन के वर्कर्स की मदद करने डोनेट किए 50 लाख रुपए

बॉलीवुड डेस्क.देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लाॅकडाउन कर चुकी है। सभी फिल्मों और टीवी शो, वेबसीरीज की शूटिंग बंद हो चुकी है। हालांकि इसके कारण डेली वेजेस पर काम करने वाले वर्कर्स को खासी दिक्कतें हो रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में रजनीकांत नेफिल्म फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को 50 लाख डोनेट करने की घोषणा की है।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति :देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। संक्रमितों का आंकड़ा 500पार कर गया। 14 दिन में संक्रमण से 10 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यहां 63 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पहले से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या थी। अब तक जिन 10 लोगों की जान गई है, उनमें से 7 को शुगर या ब्लडप्रेशर की समस्या थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajinikanth: Tamil Superstar Rajinikanth Donets Money To Film Employees Federation of South India (FEFSI) Workers Amid COVID-19 (Novel Coronavirus) Cases Death Toll Rise In India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ux7ahx

No comments:

Post a Comment