Tuesday, March 24, 2020

कोरोनावायरस के कारण घर में बोरियत से बचने के लिए नेटफ्लिक्स पार्टी एंजॉय कर रहीं हैं मिशेल ओबामा

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते घर पर रह रहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल का साथी नेटफ्लिक्स बना हुआ है। उन्होंने टीवी होस्ट एलन डीजेनेरस से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान खुलासा किया। साथ ही उन्होंने इस दौरान परिवार और हेल्थ का भी शुक्रिया किया।

मिशेल ने कहा कि, हम बस अपना दिन बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि लोग घरों में हैं। मालिया और साशा भी घर पर ही ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं। ऐसे में हम बस अपना रुटीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सेल्फ क्वारैंटाइन में बोर होने से बचने के लिए नेटफ्लिक्स पार्टी कर रहे हैं।

नेटफ्लिक्स ने यूरोप में कम की स्ट्रीमिंग स्पीड
कोरनावायरस के कारण नौकरियां गंवा चुके फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए नेटफ्लिक्स ने 100 मिलियन डॉलर का रिलीफ फंड बनाया है। कंपनी ने बताया कि यह पैसा बेरोजगार हुए क्रू मेंबर्स को दिए जाएगा।

ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स ने यूरोप में स्ट्रीमिंग स्पीड कम करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम यूरोपियन यूनियन कमिश्नर थियरी ब्रेटन के कहने पर उठाया है। सरकार नहीं चाहती कि, बढ़ते दबाव के चलते यूरोप में इंटरनेट ब्रेक डाउन हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Michelle Obama is enjoying a Netflix party to avoid boredom at home due to coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3blpn8p

No comments:

Post a Comment